20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने दी हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं, भाषा सीखने के लिए लांच होगा लीला ऐप

नयी दिल्ली : हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तथा अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं हिंदी पखवाड़ा शुरू होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी भाषा सीखने के लिए विकसित किये गये ऐप लीला के लांच की जानकारी सभी के साथ साझा की. […]

नयी दिल्ली : हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तथा अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं हिंदी पखवाड़ा शुरू होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी भाषा सीखने के लिए विकसित किये गये ऐप लीला के लांच की जानकारी सभी के साथ साझा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, हिंदी दिवस के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी प्रेमियों एवं भाषा के विकास एवं प्रसार से जुडे बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने लिखा है, मेरा विश्वास है कि हिंदी और सभी भारतीय भाषाओं का भविष्य अत्यंत उज्जवल है. हिन्दी भाषा सीखने के लिए राजभाषा विभाग की ओर से तैयार किये गये ऐप लीला के संबंध में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है,

राजभाषा विभाग द्वारा तैयार किये गये लर्निंग इंडियन लैंग्वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (लीला) नामक मोबाइल ऐप का आज लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया है, लीला ऐप से विभिन्न भाषाओं के माध्यम से हिन्दी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिन्दी भाषा को समझना, सीखना तथा इस भाषा में कार्य करना संभव हो सकेगा. उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट किया है, हिंदी दिवस के अवसर पर देश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं. हिन्दी अति उदार, समझ में आने वाली सहिष्णु भाषा है. हिन्दी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. यह अपने आप में पूर्ण रुप से एक समर्थ और सक्षम भाषा है.

उन्होंने लिखा है, हमें हिन्दी साहित्य का अन्य भारतीय भाषाओं में और उन भाषाओं के साहित्य का हिन्दी भाषा में अनुवाद को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया है, भाषा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की संवाहिका है और सम्पूर्ण राष्ट्र की एकता और अखंडता की एक महत्वपूर्ण कडी है. हिन्दी दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, वी. के. सिंह आदि ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें