गीत चतुर्वेदी भारत के ऐसे युवा साहित्यकार हैं जिन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ लेखकों की सूची में रखा जाता है. 27 नवंबर 1977 को मुंबई गीत वर्तमान में मुंबई में रहते हैं. उन्हें कविता, उपन्यास और छोटी कहानियां लिखने में महारत हासिल है. समकालीन साहित्यकारों में उनके पाठकों की संख्या सर्वाधिक है. उनका कविता संग्रह “न्यूनतम मैं” राजकमल प्रकाशन से आया और काफी चर्चित रहा. इससे पहले 2010 में “आलाप में गिरह” प्रकाशित हुई. उसी वर्ष लंबी कहानियों की दो किताबें “सावंत आंटी की लड़कियां” और “पिंक स्लिप डैडी” आयीं. उन्हें कविता के लिए वर्ष 2007 में भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, फिक्शन लेखन के लिए वर्ष 2014 में कृष्ण प्रताप कथा सम्मान मिल चुका हैं. “इंडियन एक्सप्रेस” सहित कई प्रकाशन संस्थानों ने उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में शुमार किया है. गीत चतुर्वेदी रचनाएं देश-दुनिया की सत्रह भाषाओं में अनुदित हो चुकी हैं. कल उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कविता पाठ किया. उनकी कविता ‘बहने का जन्मजात हुनर’ का पाठ उनकी ही आवाज में सुनें. संपर्क : geetchaturvedi@gmail.com
Advertisement
Video : गीत चतुर्वेदी की कविता ‘बहने का जन्मजात हुनर’
गीत चतुर्वेदी भारत के ऐसे युवा साहित्यकार हैं जिन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ लेखकों की सूची में रखा जाता है. 27 नवंबर 1977 को मुंबई गीत वर्तमान में मुंबई में रहते हैं. उन्हें कविता, उपन्यास और छोटी कहानियां लिखने में महारत हासिल है. समकालीन साहित्यकारों में उनके पाठकों की संख्या सर्वाधिक है. उनका कविता संग्रह “न्यूनतम […]
बहने का जन्मजात हुनर
जिन स्कूलों में गया वहां केवल तैरना सिखाया गया
डूबने का हुनर मैंने खुद ही सीख लिया
बहना मैंने कभी नहीं सीखा
मैं इतना हल्का था हमेशा कि कभी जरूरत ही नहीं पड़ी
मैं कहीं भी बह सकता हूं
तुम्हारे कंठ से निकले गीतों में भी
बह जाने की वफादारी मुझमें भरपूर है
मैं एक उदास चिड़िया का पंख हूं
जो उसके प्रेमी के डोंगा मारने से टूटा
मैं घास का वह तिनका हूं
जिससे एक अल्हड़ लड़की ने
एक संजीदा किशोर के कानों में गुदगुदी की थी
मैं पंख की तरह बहा, तिनके की तरह बहा,
तुम्हारी सोच की तरह बहा, बातों की लोच की तरह बहा
एक बारिश जिसका सरनेम फुहार था
शादी के बाद मूसलाधार हो गया
उसके पानी में मैं कागज की नाव की तरह बहा….
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement