रायपुर : प्रसिद्ध उपन्यासकार तेजिंदर सिंह गगन का कल 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के अखबार ‘देशबंधु’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, बाद में वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी रहे और फिर आकाशवाणी व दूरदर्शन में लंबे समय तक कार्यरत रहे.
इस दौरान उन्होंने रायपुर, अंबिकापुर, संबलपुर, नागपुर, देहरादून, चैन्नई व अहमदाबाद आदि केंद्रों में अपनी सेवाएं दीं. उनके चर्चित उपन्यास काला पादरी, डायरी सागा-सागा, सीढ़ियों पर चीता इत्यादि प्रसिद्ध हुए थे. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है.