नयी दिल्ली : हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि, पत्रकार एवं हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे मस्तिष्क आघात (ब्रेन हैमरेज) की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मस्तिष्क आघात के बाद उन्हें बुधवार को नयी दिल्ली स्थित जीबी पंत अस्पताल में भर्ती किया गया है. जीवन भर हिंदी साहित्य की सेवा में जुटे रहने वाले एक शख्स की अपनी अलग ही पहचान है. विष्णु खरे की प्रतिष्ठा समकालीन सृजन परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण चिंतक और विचारक के रूप में प्रतिष्ठित हैं.
नयी दिल्ली में विष्णु खरे केंद्रीय साहित्य अकादमी में उपसचिव के पद पर भी रहे. इसी बीच वे कवि, समीक्षक और पत्रकार के रूप में भी प्रतिष्ठित होते गये. उनकी चार दशक पुरानी सृजन-सक्रियता ने उनको राष्ट्रीय फलक पर प्रतिस्थापित किया. विष्णु खरे ने दुनिया के महत्वपूर्ण कवियों की कविताओं के चयन और अनुवाद का विशिष्ट कार्य भी किया है, जिसके जरिये अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में प्रतिष्ठित विशिष्ट कवियों की रचनाओं का स्वर और मर्म भारतीय पाठक समूह तक सुलभ हुआ है.