21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्दी दिवस : अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है भाषा की सहजता, सरलता और शालीनता – प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली: आज पूरा देश हिन्दी दिवस मना रहा है. सोशल मीडिया पर हस्तियां हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं. आम लोग भी हिन्दी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं. विद्यालयों और महाविद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पेश है हिन्दी दिवस को लेकर किए […]

नयी दिल्ली: आज पूरा देश हिन्दी दिवस मना रहा है. सोशल मीडिया पर हस्तियां हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं. आम लोग भी हिन्दी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं. विद्यालयों और महाविद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पेश है हिन्दी दिवस को लेकर किए गए कुछ ट्वीट.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दी दिवस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘हिन्दी दिवस पर आप सबको बधाई. भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है. हिन्दी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है’.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाएं और साथ में हिंदी भाषा का प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें.

अमित शाह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने. आज देश को एकता के डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है.

लोकप्रिय कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने लिखा कि भाषाएं और माताएं शामियानों से नहीं बल्कि बेटे-बेटियों से बड़ी होती हैं. आइए, हम-आप मां गर्व बनें. हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि, हिन्दी भारत में सर्वाधिक बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है. ये हम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है एवं विश्व में हमारी पहचान भी है. आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सभी अपने दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी भाषा आत्मविश्वास का आधार होती हैं. आइए हम सब मिलकर हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हिंदी ना केवल भारत में बल्कि विश्व के कई देशों में प्रमुखता से बोली जाने वाली भाषा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें