24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविता : आप कभी नहीं मर सकते…

कविताएं मन के कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति है. कविताओं का असर भी काफी दूरगामी होता है. कविताएं मन को सुकून देती हैं और कई बार आपको कठिन परिस्थितियों में प्रेरित भी करती हैं. आइए आज पढ़ें - अमित बैजनाथ गर्ग द्वारा लिखी गई ऐसी ही एक कविता :-

अगर आपने नहीं छोड़ा है उम्मीदों को

आपके दामन में बंधा हुआ है साहस

आपने पकड़ रखी है विश्वास की डोर

आपने खुद से बांधा हुआ है कोई सिरा

आप कभी नहीं मर सकते…

2. अगर आप करते हैं दूसरों की मदद

अगर आप करते हैं दूसरों की मदद

आपके अहसास में शामिल है उनका दर्द

उनकी तकलीफ से आपको होती है तकलीफ

आप सुन लेते हैं उनके जीवन की आवाज

आप कभी नहीं मर सकते…

3. अगर आप करते हैं दूसरों की तारीफ

3. अगर आप करते हैं दूसरों की तारीफ

आप होते हैं उनके सुख-दुख में भी शामिल

आप उनकी व्यथा को समझ लेते हैं अपनी

उनकी आवाज सुनकर दौड़ कर चले आते हैं

आप कभी नहीं मर सकते…

4. आपने अपने व्यवहार में रखा है संयम

4. आपने अपने व्यवहार में रखा है संयम

जीवन में जरूरतों को किया है बहुत कम

आपने रूप और रंग की बातों को उतारा है

आपने प्रयास से किसी का जीवन संवारा है

आप कभी नहीं मर सकते…

5. आपने अपने सपनों को जीया है

5. आपने अपने सपनों को जीया है

जहर को अमृत समझ कर पीया है

अपने जीवन को पूर्ण अर्पण किया है

अपना सब कुछ समर्पण किया है

आप कभी नहीं मर सकते…

– अमित बैजनाथ गर्ग

Also Read: स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान के लिए ‘कीर्तिगान‘ का चयन, कथाकार चंदन पांडेय ने कहा- नि:संदेह सम्मान खुशी देता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें