10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार- कवि प्रदीप सरदाना को हिंदी अकादमी का राष्ट्रीय गौरव सम्मान

Rashtriya Gaurav Samman : प्रदीप सरदाना ने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपने लेखन की शुरुआत की थी. अभी तक अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित सरदाना के नाम अपने क्षेत्र में किए गए.

Rashtriya Gaurav Samman : जाने माने वरिष्ठ पत्रकार,स्तंभकार,कवि और सुप्रसिद्ध फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना को हिंदी अकादमी मुंबई ने अपने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान उनकी राष्ट्रीय चेतना,सारस्वत साधना, प्रेरक दृष्टिकोण, शिक्षा, समाज तथा काव्य-साहित्य क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया है.

प्रदीप सरदाना के नाम दर्ज हैं कई रिकाॅर्ड

मुंबई में आयोजित इस विशेष समारोह में प्रदीप सरदाना को यह सम्मान वरिष्ठ गीतकार कवि डॉ धनंजय सिंह, आकाशवाणी के सहायक निदेशक राम अवतार बैरवा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात के प्रोफेसर और हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ दिलीप मेहरा एवं हिंदी अकादमी मुंबई के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय ने मिलकर प्रदान किया. समारोह में प्रदीप सरदाना ने अपनी कविताओं का भी पाठ किया. उनकी कविता ‘जग की रीत’ को सुन पूरा समारोह तालियों से गूंज उठा.

साहित्य की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप सरदाना ने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपने लेखन की शुरुआत की थी. अभी तक अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित सरदाना के नाम अपने क्षेत्र में किए गए. असाधारण कार्यों और विभिन्न उपलब्धियों के कई रिकॉड दर्ज हैं. जिनमें देश के सबसे कम उम्र के संपादक, भारत में टीवी पत्रकारिता की शुरुआत करने के साथ राष्ट्रीय न्यूज चैनल्स पर 4 दिन में 52 घंटे लाइव रहने के रिकॉर्ड प्रमुख हैं. पत्रकारिता के तीनों प्रमुख माध्यम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल से जुड़े प्रदीप सरदाना लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की पुरानी संस्था ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष भी हैं.

Also Read : साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर गगन गिल ने निर्मल वर्मा को किया याद, नोबेल पुरस्कार पर कही ये बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें