15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: गंगा में नहाते समय RAF के जवान समेत 4 लोग डूबे, तीन शव बरामद, बेटी की तलाश जारी

प्रयागराज में गंगा स्नान करने के दौरान RAF जवान समेत चार लोग नदी में डूब गए. इनमें से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक की तलाश जारी है. RAF जवान बिहार के लखीसराय के मूल निवासी थे और यहां फाफामऊ में रहते थे.

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में दर्दनाक हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह फाफामऊ घाट पर गंगा में स्नान करने पहुंचे RAF जवान समेत परिवार के चार लोग नदी में डूब गए. इनमें से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक की तलाश जारी है. आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) जवान उमेश कुमार यादव (40), अपने बेटे विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (7) और पड़ोसी अभय सिंह के बेटे अभिनव (9) के साथ बुधवार सुबह गंगा में स्नान करने पहुंचे थे.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण चारों नदी में डूब गए. उन्होंने बताया कि उमेश, विवेक और अभिनव के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दीपशिखा का पता लगाया जा रहा है. RAF जवान बिहार के लखीसराय के मूल निवासी थे और यहां फाफामऊ में रहते थे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर दीपशिखा की तलाश कर रहे हैं.

गंगा स्नान करने पहुंचे थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार आरएएफ 101 बटालियन में तैनात सिपाही उमेश यादव बिहार स्थित लखीसराय के मूल निवासी थे. वह शांतिपुरम फाफामऊ में मकान बनवाकर रहते थे. बुधवार की सुबह वह अपने बेटे विवेक राज (11), पुत्री दीपशिखा (8) और पड़ोस के अभिनव सिंह (8) पुत्र अभय सिंह के साथ फाफामऊ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गए थे. यहां पर नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारों लोग डूबने लगे. जब तक लोग समझ पाते वह पानी में लापता हो गए.

Also Read: UP News: 72 घंटे से भूखा था तेंदुआ, हीट स्ट्रोक ने ली जान, जानें पीलीभीत में मृत मिले तेंदुए की पीएम रिपोर्ट
घटना के बाद घाट पर मची अफरा-तफरी

घाट पर स्नान कर रहे लोगों के शोर मचाने पर गोताखोरों ने उनकी खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद सिपाही उमेश, उनके बेटे विवेक राज और अभिनव का शव बरामद कर लिया गया. बेटी दीपशिखा का कुछ पता नहीं चला. खोजबीन जारी है. चार लोगों के डूबने की घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार, गंगा में डूबने वाले अभिनव के पिता अभय सिंह भी आरएएफ में सिपाही हैं. उनका ट्रांसफर हो चुका है. कुछ दिनों बाद उनको नई जगह पर ज्वॉइन करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें