28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी के मंत्री का ऐलान, राम नवमी तक गिर जाएगा निषादराज के किले पर बना धर्मस्थल , हिन्दुओं को लेकर कही ये बात

Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) तथा निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार निषाद ने निषादराज के किले पर बने समुदाय विशेष के धर्मस्थल को अगली राम नवमी तक ढहाने की बात कही है. खास समुदाय के धार्मिक स्थलों को खरपतवार की संज्ञा दी है.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) तथा निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार निषाद ने कहा है कि श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले पर बनी धार्मिक इमारत एक अवैध कब्जा है, जिसे अगली नवमी यानी मार्च तक गिरा दिया जाएगा. योगी सरकार के मंत्री द्वारा प्रयागराज सर्किट हाउस में दिए गए इस बयान के बाद देशभर में क्रिया- प्रतिक्रिया की राजनीति शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर बयान ट्रेंड कर रहा है. डॉ.संजय कुमार निषाद का दावा है कि समुदाय विशेष का जहां धर्म स्थल है वनवास के लिए गए भगवान राम ने उस स्थान पर विश्राम किया था.पुरातत्व विभाग द्वारा इंदिरा गांधी की ओर से की गई खुदाई में वहां निषादराज का किला मिला था.

इंदिरा सरकार ने कराई खुदाई तो नहीं थी मस्जिद

कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ.संजय कुमार निषाद ने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने खुदाई कराई थी, तब वहां कोई मस्जिद नहीं थी. बाद में उस किले पर एक मस्जिद का निर्माण किया गया, जिसे धीरे-धीरे एक एकड़ के क्षेत्र में विस्तारित किया गया. निषादराज मुसलमान थे,नहीं तो वहां वह धर्म स्थल कैसे बना ? राज्य सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब हमारे पुरातत्व विभाग ने कहा कि यह निषादराज की संपत्ति है तो मुसलमानों ने यहां अपना धार्मिक स्थल कैसे बना लिया. पुरातत्व के नियमों के मुताबिक भी यह अवैध है, क्योंकि नियम कहता है कि पुरातात्विक स्थल के 300 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होगा.

Also Read: कसरवाल कांड में गोरखपुर की अदालत में पेश हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, मिली अगली तारीख
मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने का विकल्प

देश में कई जगहों पर इस तरह के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हमारी ( हिंदुओं ) अक्षमता का नतीजा है. जब हम अपना घर नहीं बनाएंगे तो दूसरे लोग अपना घर बनाएंगे.जब खेत में बीज नहीं बोए जाते हैं तो खरपतवार उग आते हैं. संजय निषाद केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज आए हैं.मंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उसे जल्दी हटाया जाए,नहीं तो निषाद समाज नाराज हो जाएगा.समाज निषादराज की पूजा करता है. हालांकि मंत्री ने धार्मिक स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का विकल्प भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें