लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड मामले में UP पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी आज मारा गया है. UP पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर कर दिया है. जिस आरोपी को पुलिस ने ढेर किया है, उसका नाम अरबाज बताया जा रहा है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गयी है. एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था. उसे अरबाज ही चला रहा था. मारे गए अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था.
उमेश पाल की हत्या के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है एक के बाद एक नाम सामने आ रहे है. उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक से लेकर बाहुबली मुख्तार अंसारी के गैंग का भी नाम सामने आ रहा है. UP पुलिस की अब तक जांच इस ओर संकेत कर रही है कि यह हत्याकांड गुजरात की जेल में बंद अतीक के इशारे पर बरेली की जेल में योजना बनाकर फिर प्रयागराज में अंजाम दिया गया था. मुख्तार के भाई मंसूर की अतीक के भाई अशरफ और बेटे अली से बीते कुछ दिनों के दौरान जेल में हुई मुलाकात की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी अशरफ और अली से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं तीन राज्यों में शूटरों की तलाश में छापामारी की जा रही है.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के भाई मंसूर का भी कनेक्शन, STF मऊ जेल पहुंची, हो सकता है बड़ा खुलासा
मुख्तार के कुछ गुर्गे गुजरात जेल में बंद अतीक के संपर्क में थे. अतीक अहमद ने इन गुर्गों के जरिए अपने भरोसेमंद गुड्डू मुस्लिम और गुलाम से उमेश पाल को ठिकाने लगाने को कहा था. सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स काले रंग के कपड़े पहनकर लगातार गोलियां चला रहा है, उसे ही अतीक का तीसरा बेटा असद बताया जा रहा है. असद बहुत कम उम्र से ही तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाने लगा था. एक शादी में उसे हर्ष फायरिंग करते भी देखा गया था. उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रचे जाने का शक प्रयागराज एसटीएफ को है. एसटीएफ की टीम ने जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई और हत्याकांड में नामजद आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ से पूछताछ के लिए जेल प्रशासन से संपर्क साधा है. एसटीएफ जल्द ही उससे पूछताछ कर सकती है.