आगरा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.एसटीएफ ने आगरा से 4 संदिग्ध लोगों को उठाया है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में एसटीएफ की कई टीमें आगरा में छापेमारी कर रही है.असद और शूटरों के आगरा में छिपे होने जानकारी मिली थी. लखनऊ एसटीएफ ने आगरा के कहरई से चारों संदिग्ध लोगों को लेकर रवाना हो गयी. जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. एसटीएफ ने हिरासत में लिए गये लागों से लगातार पूछताछ जारी है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पुलिस और जांच एजेंसी काफी तेजी से तलाश में जुटी हुई हैं.
सूत्रों की माने तो सोमवार को सुबह लखनऊ एसटीएफ की टीम आगरा जिले में पहुंची और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में असद और उसके गुर्गे के छिपे होने की आशंका पर कई जगह छापामार कार्रवाई की है. एसटीएफ की टीम लगातार जांच पड़ताल और तलाश में जुटी हुई है. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की आग आगरा तक पहुंच चुकी है. आगरा में लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम सुबह से ही छापामार कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि 4 संदिग्ध लोगों को टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. दरअसल एसटीएफ की टीम को जानकारी मिली थी कि असद की टीम के गुर्गे आगरा में छिपे हुए हैं. जिसको लेकर एसटीएफ की टीम सुबह आगरा में पहुंची.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांडः शूटर मोहम्मद गुलाम के घर और दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद
जानकारी के अनुसार कौरई टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 4 बजे एसटीएफ ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग असद के गुर्गे बताए जा रहे हैं. इनसे गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक एसटीएफ और पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन फतेहपुर सीकरी में एसटीएफ की टीम द्वारा चल रही छापेमारी कार्रवाई की चर्चा आग की तरफ फैल गई है. बताया जा रहा है कि यह चारों एक गाड़ी में मौजूद थे. एसटीएफ ने घेराबंदी कर इन लोगों को टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया. वहीं इन लोगों के पास से कुछ हथियार भी बरामद होने की बात कही जा रही है.