Prayagraj: प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र में युवक की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने मामले में स्मैक का कारोबार करने वाले व्यक्ति और उसके गुर्गों पर आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
प्रयागराज निवासी आदिल पुत्र गुड्डू राजापुर में भूसे वाली गली का रहने वाला था. उसके चाचा कमाल कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और हाल ही में सभासद का चुनाव भी लड़ चुके हैं. आदिल ई रिक्शा चलाता था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आदिल रोज की तरह रात में ई रिक्शा चलाकर घर लौटा. ई-रिक्शा घर पर खड़ा करने के बाद वह कुछ दूरी पर ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहे से राजापुर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित पान की दुकान पर पहुंचा. वहां पर देर रात उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया.
देखते ही देखते बात काफी बढ़ गई और फिर जिन लोगों से आदिल का विवाद हो रहा था, उन्हीं में से एक युवक ने असलहा निकालकर उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगते ही आदिल गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आदिल को गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर परिजनों को अवगत कराया और पुलिस को सूचना दी. रात में इस तरह सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. डीसीपी नगर दीपक भूकर के अलावा पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की.
थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत हुयी घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गयी बाइटः-@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/QSKiMpTDdY
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) June 3, 2023
मृतक के पिता गुड्डू का आरोप है कि उसके बेटे को गोली मारने वालों में राशिद, पंकज भारतीय, सनी और ऋषि शामिल हैं. सभी हत्यारोपी राजापुर के निवासी हैं और स्मैक का कारोबार करते हैं. वहीं डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि हत्याकांड को लेकर परिजनों ने जो भी नाम बताए हैं, उनके घरों पर दबिश दी गई. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस की पांच टीमें गठित कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.