बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक सीमांचल के दौरे पर हैं. बुधवार को दिनभर इंतजार करने के बाद रात 11 बजे सुपौल के रास्ते पूर्णिया पहुंचे. वह सर्किट हाउस की बजाय होटल में ठहरे. जहां सुबह में पूरा महकमा उनके स्वागत के लिए होटल पहुंचा. इसके बाद वो होटल से स्कूलों के निरीक्षण के लिए निकलें. उनका पहला पड़ाव पूर्णिया सिटी स्थित राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय था. जहां वो ठीक 9.31 बजे पहुंचे. उस वक्त प्रार्थना हो रही थी. वह सीधे क्लास रूम चले गये. प्रार्थना खत्म होते ही राष्ट्र गान शुरू हो गया. पाठक क्लास रूम का बीच में मुआयना रोक दूसरी मंजिल पर सावधान खड़े हो गये. फिर राष्ट्र गान खत्म होने के बाद निरीक्षण करना शुरू किया. अपर मुख्य सचिव पहले लुक में स्कूल की व्यवस्था देख संतुष्ट दिखे. उन्होंने प्रतिदिन शौचालय की सफाई का आदेश दिया. पूर्णिया के बाद केके पाठक निरीक्षण के लिए अररिया निकाल गए.
स्कूल ड्रेस में नहीं आने वाले बच्चे की काटें हाजिरी
पाठक जब क्लास रूम जा रहे थे तभी उनकी नजर एक छात्रा पर पड़ी जो स्कूल ड्रेस में नहीं थी. इस पर मौजूद शिक्षिका से कहा कि जो बच्चे स्कूल ड्रेस में नहीं आते हैं, उसका उस दिन का हाजिरी काट दें. इसी क्रम में उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि जो छात्र-छात्राएं लगातार तीन दिनों तक विद्यालय नहीं आते हैं तो उसका नाम स्कूल से काट दीजिये. पढ़ाई से कोई समझौता मत कीजिये.
जल्द दूर की जायेगी शिक्षकों की कमी
प्रधानाचार्य ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कितने शिक्षकों की जरूरत है. प्रधानाचार्य ने कहा- सर पांच शिक्षकों की. पाठक ने बहुत जल्द पांच शिक्षकों की नियुक्ति का भरोसा दिलाया. अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के दूसरे मंजिले पर बने रहे हॉल का भी बारीकी से निरीक्षण किया. इससे पहले स्कूल के स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया. इससे संतुष्ट दिखे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
बच्चों ने कहा- बेहतर शिक्षा के लिए जरूरी है यह कदम
करीब 28 मिनट तक स्कूल में बिताने के बाद उनका काफिला कसबा की ओर रवाना हो गया. उनके सकुशल जाने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली. स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई को लेकर कई निर्देश दिये. एजेंसी के द्वारा प्रतिदिन स्कूल परिसर में सफाई करने और स्कूल टाइम में आसपास के कोचिंग संस्थानों को बंद कराने की हिदायत दी. उनके जाने के बाद बच्चों ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उनका प्रयास काफी अच्छा है. इस तरह का निरीक्षण बेहद जरूरी है. उन्होंने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है.
लैब, क्लासरूम, शौचालय का लिया जायजा
अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय का क्लास रूम, प्रयोगशाला, शौचालय के साथ अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के प्रधान अशोक कुमार यादव को स्मार्ट क्लास, बेहतर शिक्षा, छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने स्कूल के आसपास के कोचिंग संस्थानों के विद्यालय समय में चलाये जाने पर अविलंब रोक लगाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने स्कूल परिसर और शौचालय की नियमित सफाई का भी निर्देश दिया. इस दौरान के के पाठक ने शिक्षिका एवं बच्चों से भी बात की. बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की
तीन सीन अनुपस्थित रहने वालों का कटेगा नाम
पूर्णिया प्रमंडल के दौरे पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने एक नया फरमान जारी किया है. नये फरमान के मुताबिक, तीन दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहनेवालों छात्रों का नाम स्कूल से काट दिया जायेगा.
केके पाठक एक साथ ये रहे मौजूद
अपर मुख्य सचिव के साथ प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, आरडीडीई चंद्रशेखर शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, एसडीएम राकेश रमण, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी साथ चल रहे थे.
Also Read: बिहार में शिक्षकों के बाद अब छात्रों के खिलाफ केके पाठक का एक्शन, दरभंगा में काटे गए 2283 विद्यार्थियों के नाम
Also Read: बिहार में स्कूलों के निरीक्षण को लेकर केके पाठक का नया निर्देश, सभी BEO की बढ़ायी जिम्मेदारी