Bhiwani Murder Case: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर हैं. असदुद्दीन ओवैसी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि अशोक गहलोत पीड़ित परिवार से मुलाकात क्यों नहीं कर रहे हैं.
इसी के साथ, असदुद्दीन ओवैसी ने अब एक ब्लैंक तस्वीर के जरिए अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यह अशोक गहलोत की जुनैद के परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर है. ओवैसी ने खाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ब्रेकिंग: अशोक गहलोत की जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की एक्सक्लूसिव फोटो. ओवैसी के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. कई लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनपर हत्याकांड पर राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह ब्लैंक तस्वीर ओवैसी की श्रद्धा और कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात की है.
BREAKING: Exclusive photo of @ashokgehlot51 meeting Junaid’s & Nasir’s family pic.twitter.com/oXV5TGWj9X
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 21, 2023
बताते चलें कि रविवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर में जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की थी. इसके बाद से वह लगातार राजस्थान सरकार पर हमलावर हैं. राजस्थान पुलिस पर समय से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने वाले ओवैसी ने कहा है कि गहलोत और पायलट हिंदू वोटर्स के नाराज हो जाने के डर से जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी पूछा कि हैदराबाद का सांसद भरतपुर जा सकता है तो गहलोत क्यों नहीं जा सकते हैं?
इन सबके बीच ओवैसी के ट्वीट के 2 घंटे बाद ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जुनैद और नसीर के परिवार से मुलाकात की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद और नसीर के परिवारों से मुलाकात की. इस जघन्य अपराध के पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.
कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की। इस जघन्य अपराध के पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। pic.twitter.com/sBc1isz72T
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 21, 2023