राजस्थान के छह जिलों में पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही टिकट वितरण को लेकर राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ गई है. एक और जहां कांग्रेस के सामने अपने विधायकों के समर्थकों को एडजस्ट करने की चुनौती है. वहीं बीजेपी भी अच्छे कैंडिडेट उतारकर इन जिलों में जीत हासिल करने की कोशिश में लगी है.
सूत्रों के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के भीतर चुनावी जिले से आने वाले दिग्गज नेता सक्रिय हो गए हैं. ये नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए लॉबी करना भी शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर दोनों पार्टी (बीजेपी और कांग्रेस) सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कह रही है.
दोनों दलों ने दिग्गज नेताओं को उतारा मैदान में- जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने चुनावी जीत दर्ज करने के लिए राजेंद्र राठौड़, वासुदेव देवनानी जैसे नेताओं को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अपने कई मंत्रियों को जिलेवार जिम्मा सौॆंपा है.
बताते चलें कि चुनाव आयोग ने भरतपुर, जोधपुर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम को जारी कर दिया है. इन चुनावों में मतदान इवीएम के माध्यम से कराये जा रहे हैं. तीन चरणों में कराये जा रहे इस चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा. दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे व आखिरी चरण के लिये 1 सितंबर को वोट डाले जाएंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra