16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन पायलट की नई पार्टी पर केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह महज एक अफवाह, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

सचिन पायलट की 11 जून को नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों पर केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि ये सब अफवाह है. वेणुगोपाल ने कहा कि मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं हो रहा. मेरी सचिन पायलट से 2 से 3 बार बात हुई थी. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ेंगे.

Rajasthan Congress: इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पार्टी जोर-शोर से चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है. इधर, राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज पायलट और गहलोत के बीच का विवाद अभी भी नहीं सुलझ पाया है. दरअसल सचिन पायलट कांग्रेस में अपनी भूमिका और पद को लेकर पार्टी से आश्वासन चाहते हैं. भ्रष्टाचार मामले को लेकर वो लगातार जांच की मांग पर अड़े हैं. इस बीच खबर आ रही है कि वो 11 जून को नई पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं. हालांकि कांग्रेस ने इसे महज अफवाह करार दिया है.

केसी वेणुगोपाल ने बताया अफवाह

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि पायलट 11 जून को नई पार्टी की घोषणा करने वाले है. हालांकि इस बारे में कांग्रेस महासचिव और संगठन के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है. सचिन पायलट की 11 जून को एक नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों पर वेणुगोपाल ने कहा है कि मुझे ऐसा नहीं लगता. ये सब अफवाह हैं. वेणुगोपाल ने कहा कि मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कोई आंदोलन नहीं है. मेरी सचिन पायलट से 2 से 3 बार बात हुई थी. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ेंगे. राजस्थान कांग्रेस साथ होगी. इन अफवाहों पर विश्वास न करें.

केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट के बीच हुई मुलाकात
 इससे पहले गुरुवार को राजस्थान पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच मुलाकात हुई थी. दोनों नेता काफी देर तक बात भी किए. बैठक के बाद कांग्रेस सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक कहा गया कि ऐसा नहीं लगता की सचिन पायलट नई पार्टी बनाएंगे या कांग्रेस छोड़ेंगे. बताया जा रहा है कि गहलोत से कांग्रेस के अंदर अपनी तीन मांगों के अलावा पार्टी में सम्मान की मांग सचिन पायलट कर रहे है.

रंधाना ने भी किया इनकार

वहीं सचिन पायलट की ओर से आगामी 11 जून को नई पार्टी के ऐलान किए जाने के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इनकार किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो पहली बार मीडिया से ही इस बारे में सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है. रंधावा ने कहा कि वे पहले भी नहीं चाहते थे और न ही अभी चाहते हैं. रंधावा ने साफ किया कि हम मिलकर राजस्थान का चुनाव लड़ रहे हैं.

पायलट-गहलोत विवाद

गौरतलब है कि काफी समय से प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच विवाद चल रहा है. हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, लेकिन इन दोनों नेताओं पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. इस बीच अटकलों का बाजार गर्म है कि सचिन पायलट नई पार्टी का गठन करने वाले हैं. हालांकि कांग्रेस ने इससे इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें