13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, खोला गया एक फाटक

झारखंड में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से रांची के कई डैमों का जलस्तर बढ़ गया है. कांके डैम, रुक्का डैम, हटिया डैम, पतरातू डैम, तिलैया डैमों का जलस्तर वृद्धि हुई है. प्रशासन द्वारा पतरातू डैम के एक फाटक को खोलकर जल निकासी शुरू कर दी गई है.

रामगढ़, अजय कुमार : पतरातू – आसपास के क्षेत्रों में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पीटीपीएस डैम का जलस्तर बुधवार की सुबह 6:30 बजे 1328 आर एल को पार कर गया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा पतरातू डैम के एक फाटक को खोलकर जल निकासी शुरू कर दी गई है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के कर्मियों द्वारा आसपास के क्षेत्र में फाटक खुलने संबंधी अनाउंसमेंट भी करवा दी गई थी. ज्ञात हो कि पतरातू आसपास के क्षेत्र समेत पतरातू- रांची घाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण डैम में तेजी से पानी आ रहा है. बीते तीन दिनों में डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. साथ ही क्षेत्र के छोटे बड़े जलाशयों समेत कुआं, तालाबों में भी पानी का स्तर तेजी से ऊपर आया है.

बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

रुक- रुक कर लगातार हो रहे बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. क्षेत्र के बाजारों समेत सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. शेष परिसंपत्ति प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के लोगों से नदी के पास नहीं आने की सलाह दी गई है. पतरातू डैम के फाटक खुलने से नलकारी नदी, दामोदर नदी समेत रजरप्पा में जलस्रोत काफी तेज व बढ़ जाता है.

कई डैमों का बढ़ा जलस्तर

इधर, तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से रांची के कई डैमों का जलस्तर बढ़ गया है. कांके डैम, रुक्का डैम, हटिया डैम, पतरातू डैम, तिलैया डैमों का जलस्तर वृद्धि हुई है. बात करें कांके डैम की तो कांके डैम खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. यहां क्षमता से लगभग एक फीट कम पानी है. डैम की क्षमता 28 फीट है. वहीं, जलस्तर बढ़ कर लगभग 27 फीट तक पहुंच गया है. अभी डैम में क्षमता से लगभग एक फीट पानी कम है. वहीं, रुक्का डैम में खतरे के निशान से लगभग तीन फीट पानी कम है. सुबह आठ बजे रुक्का डैम का जलस्तर जहां 32.6 फीट था. वहीं शाम चार बजे बढ़ कर 33.2 फीट पहुंच गया. रुक्का डैम की क्षमता 36 फीट है. वहीं, हटिया डैम का जलस्तर 30 फीट पहुंच गया है. 39 फीट ही क्षमता है.

Also Read: धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें