20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में Methane Gas रिसाव के बाद कौओं की मौत से ग्रामीण भयभीत, Doctor ने बतायी ये वजह

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत लईयो में चार दिनों के अंदर आधा दर्जन कौए की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इसके लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों के बीच कौओं की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. लईयो में आधा दर्जन कौए की मृत्यु हो गयी है.

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत लईयो में चार दिनों के अंदर आधा दर्जन कौए की मौत का मामला प्रकाश में आया है. इसके लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों के बीच कौओं की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. लईयो के ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि लईयो में कई जगहों से मिथेन गैस का रिसाव हो रहा है. इसके कारण कौए मर रहे हैं. लईयो में अब तक आधा दर्जन कौए की मृत्यु हो गयी है. मांडू प्रखंड के पशु चिकित्सक तारिक अनवर ने कहा कि मिथेन गैस का पक्षी पर असर नहीं पड़ता. कौआ द्वारा मरे हुये जानवर को खा लेने के कारण उसकी मौत हो सकती है.

कौओं की मौत की वजह से लोग भयभीत

ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मिथेन गैस के लगातार रिसाव को लेकर गंभीर नहीं है. ग्रामीणों के लिए दिनोंदिन भयावह होता जा रहा है. गैस रिसाव से लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी होने की आशंका है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से क्षेत्र में मर रहे पक्षियों की जांच की मांग की है, ताकि पक्षी की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके और इसका पता ग्रामीणों को चल सके.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में बारिश के दौरान वज्रपात से Methane Gas में लगी आग, लपटें देख लोग अचंभित

अधिकारियों को कराया जायेगा अवगत

मिथने गैस के तेजी से रिसाव के बीच कौओं की मौत हो रही है. इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन महतो ने कहा कि पंचायत में कौओं के मरने की संख्या बढ़ रही है. इसकी जानकारी जिला के अधिकारियों को दी जायेगी. पक्षी मरने से लोगों की चिंता काफी बढ़ गयी है.

Also Read: जोखिम में जान : झारखंड के रामगढ़ में मिथेन गैस का तेजी से हो रहा रिसाव, मचा हड़कंप, गुस्से में ग्रामीण

कौओं की मौत की ये है वजह

इस संबंध में मांडू प्रखंड के पशु चिकित्सक तारिक अनवर ने कहा कि मिथेन गैस से पक्षी पर असर नहीं पड़ता है. कौआ द्वारा मरे हुये जानवर को खा लेने के कारण कौओं की मौत हो सकती है. मरे हुये जानवर व पक्षी में अधिक मात्रा में बैक्टेरिया हो जाता है. पक्षी द्वारा इन्हें खा लेने से उसका जीवित रहना मुश्किल है.

Also Read: झारखंड में Court Fee में वृद्धि का विरोध, लगाया काला बिल्ला, 35 हजार अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग

रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें