16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramgarh By Election: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्या हैं प्रशासनिक तैयारियां, क्या बोलीं DC माधवी मिश्रा

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 5 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. इसमें दुलमी में दो एवं चितरपुर, गोला और रामगढ़ में एक-एक बूथ शामिल है. इन बूथों में मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. पहला वोट डालने वाले को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

रजरप्पा : रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी जाने के बाद उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी हैं. रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस संदर्भ में उपायुक्त ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुख्ता तैयारी की जायेगी. यहां के मतदाताओं को वोट डालने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को बहाल कराया जायेगा. जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. आदिम जनजाति वोटरों को विशेष रूप से जागरूक किया जायेगा. इस उपचुनाव में 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता मतदान करेंगे.

5 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 5 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. इसमें दुलमी में दो एवं चितरपुर, गोला और रामगढ़ में एक-एक बूथ शामिल है. इन बूथों में मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. पहला वोट डालने वाले को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 405 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 343 शामिल है.

3 लाख 34 हजार 167 मतदाता करेंगे मतदान

पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित नये मतदाता सूची के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 34 हजार 167 मतदाता शामिल हैं. इसमें पुरुष मतदाता एक लाख 72 हजार 923 एवं महिला मतदाता एक लाख 61 हजार 244 है, जबकि 80 वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 3648 और 60 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 300 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6311 है. सभी मतदाताओं को बूथ में बेहतर सुविधाएं देने की तैयारी की जायेगी, ताकि इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाता 506 ईवीएम में वोट डालेंगे. गौरतलब हो कि 2009 के विधानसभा चुनाव में 67.6 फीसदी एवं 2014 के विधानसभा चुनाव में 70.72 फीसदी और 2019 के विधानसभा चुनाव में 71.36 फीसदी मतदान हुआ था. उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी है.

Also Read: Jharkhand News: CRPF जवान अमित सिंह ने कैंप में की फायरिंग, फिर अपनी ही इंसास राइफल से मार ली गोली

राजनीतिक दलों ने भी शुरू की तैयारी

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी दूसरे स्थान पर रही थीं. उस समय बीजेपी और आजसू पार्टी के बीच तालमेल नहीं हो पाया था. अब दोनों दलों के बीच संबंध में सुधार हुआ है और ये उम्मीद की जा रही है कि उम्मीदवार खड़ा करने के मसले को लेकर दोनों दलों में सहमति बन सकती है. सत्तारूढ़ गठबंधन दल में शामिल कांग्रेस की ममता देवी की सदस्यता खत्म होने के कारण उपचुनाव हो रहा है. इसलिए जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी में उम्मीदवार के मसले पर लगभग सहमति बन चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस ही उम्मीदवार देगी और उम्मीदवार का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के 33 हजार अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से रहे दूर, 7 जनवरी को भी नहीं करेंगे अदालती कार्य

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें