20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ट्रेलर ने पेट्रोलिंग वैन को मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल, एक की हालत नाजुक, रांची रेफर

Jharkhand News: रामगढ़ जिले के कुजू ओपी के हाइवे पेट्रोलिंग वैन को पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार की रात करीब 11 बजे एक ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे उस पर सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें एक की हालत नाजुक है.

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी में एक ट्रेलर (JH05CJ2391) ने शुक्रवार की देर रात हाइवे पेट्रोलिंग वैन को टक्कर मार दी. इससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें एक पुलिसकर्मी की हालत चिंताजनक है. इनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. बाकी तीन पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. ये सड़क हादसा पेट्रोलिंग के दौरान हुई. आपको बता दें कि ट्रेलर पर सीमेंट लोड था. हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया.

पेट्रोलिंग वैन को ट्रेलर ने मारी टक्कर

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी के हाइवे पेट्रोलिंग वैन को पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार की रात करीब 11 बजे एक ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे उस पर सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इनमें एक की हालत नाजुक है. ये घटना राष्ट्रीय उच्च पथ 33 की है. श्री राम चौक पर ये सड़क हादसा हुआ है.

Also Read: Jharkhand News: अपराधियों ने दिनदहाड़े मुखिया के ठेकेदार बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में रांची रेफर
एक पुलिसकर्मी की हालत चिंताजनक

घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी अवधेश कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. चार पुलिसकर्मियों में से तीन पुलिसकर्मी की हालत ठीक है, जबकि एक पुलिसकर्मी की हालत चिंताजनक है. बेहतर इलाज के लिए पुलिसकर्मी को रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है. इस घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ डीएसपी को मिली, वे मेडिका अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Also Read: झारखंड में कब होगा पंचायत चुनाव ? ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दी जानकारी, जानें क्या कहा
तीन पुलिसकर्मी खतरे से बाहर

हाइवे पेट्रोलिंग वैन में एएसआई वीरेंन्द्र कुजूर, सिपाही सुरेंद्र यादव, अजय महतो व चालक सुमित सवार थे. तीन पुलिसकर्मी की हालत में सुधार है, जबकि पुलिसकर्मी अजय महतो की हालत चिंताजनक है. इनका इलाज रांची के मेडिका में चल रहा है. अन्य तीन पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को आजीवन कारावास, 5 लाख जुर्माना

रिपोर्ट: धनेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें