20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से तीन लोग पहुंचे चितरपुर, क्षेत्र के लोगों में दहशत, किया गया क्वारेंटाइन

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में झारखंड के हॉटस्पॉट रांची के हिंदपीढ़ी से तीन लोग गुरुवार रात्रि चितरपुर पहुंचे. जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर में इसकी सूचना प्रशासन को मिली. उसके बाद चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, रजरप्पा थाना के एसआई शशि प्रकाश व रजरप्पा मंदिर ओपी प्रभारी एस के मंडल इनके घर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा मेडिकल टीम को यहां बुलाया गया.

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार

चितरपुर : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में झारखंड के हॉटस्पॉट रांची के हिंदपीढ़ी से तीन लोग गुरुवार रात्रि चितरपुर पहुंचे. जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर में इसकी सूचना प्रशासन को मिली. उसके बाद चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, रजरप्पा थाना के एसआई शशि प्रकाश व रजरप्पा मंदिर ओपी प्रभारी एस के मंडल इनके घर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों के द्वारा मेडिकल टीम को यहां बुलाया गया. जहां स्वास्थ्यकर्मियों व स्थानीय सहिया काफी सुरक्षा के साथ इन तीनों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल रामगढ़ ले गये. जहां इनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची से कोरोना संक्रमण के 3 नये मामले, झारखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 32

इस संदर्भ में बीडीओ श्री महतो ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी से तीन लोगों की अपने घर चितरपुर के बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के समीप इस्लाम नगर और चितरपुर बाजारटांड़ के समीप आने की सूचना मिली थी. इसके बाद प्रशासन अलर्ट हुई और अविलंब इन्हें अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही इनके परिवार के सदस्यों को 21 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. अगर होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

हिंदपीढ़ी से कैसे पहुंचे चितरपुर, जांच का विषय

बताया जाता है कि रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र को कोरोना मामले में हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है. पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इसके बावजूद ये तीनों लोग वहां से निकलकर चितरपुर कैसे पहुंचे. इस पर प्रशासन जांच कर रही है. उधर सूत्रों का कहना है कि इनपर लॉकडाउन उल्लंघन और अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा सकती है.

चितरपुर के लोगों में दहशत

हिंदपीढ़ी से इनके चितरपुर आने की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों में दहशत कायम हो गया है. लोगों का कहना है कि हिंदपीढ़ी में कई लोग कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हैं. ऐसी स्थिति में इनका यहां आना खतरे से खाली नहीं है. इसके बावजूद ये लोग लॉकडाउन में यहां पहुंच गये. हालांकि ये लोग कोरोना से संक्रमित है या नहीं इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पायेगी.

जांच के लिए सैंपल भेजा गया : डॉ एसपी सिंह

रामगढ़ के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने बताया कि तीनों लोगों के सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजे गये हैं. फिलहाल इन तीनों को छत्तर मांडू स्थित वृद्धा आश्रम में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें