Tourist Places In Jharkhand, रामगढ़ न्यूज (अजय तिवारी) : झारखंड के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने की कवायद की जा रही है. सैलानियों को पर्यटन विभाग नये साल का तोहफा देने में जुटा है. झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू लेक रिजॉर्ट में पर्यटकों को जी प्लस 3 गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट की सुविधाएं मिलेंगी. निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान निर्माण कार्य की गति धीमी हो गयी थी.
पतरातु-रांची मुख्य मार्ग के समीप पतरातु लेक रिजॉर्ट में पर्यटन बिहार नामक जी प्लस 3, बीआईपी गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा बनवाए जा रहे गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट को पर्यटकों के लिए नये साल में प्रारंभ करने की योजना है. इस दिशा में निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर इस निर्माण कार्य की गति धीमी हुई थी. अब तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है. गेस्ट हाउस में 16 लग्जरी रूम, 4 स्वीट रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्विमिंग पुल, मल्टी पर्पस हॉल के अलावा रेस्टोरेंट का निर्माण किया जा रहा है.
Also Read: टाटा स्टील में आईटीआई पास अभ्यर्थियों को मिल रहा मौका, आवेदन करने का ये है लास्ट डेटपतरातू डैम में नवंबर-दिसंबर महीने से साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सैलानियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो जाती है. इसे देखते हुए पर्यटन विभाग पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से इस गेस्ट हाउस का निर्माण करा रहा है. फिलहाल पतरातु लेक रिजॉर्ट में सरोवर बिहार नामक होटल व रेस्टोरेंट की सुविधाएं हैं.
Also Read: मिशन 2024 के लिए मंथन शुरू, झारखंड के धनबाद पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवतPosted By : Guru Swarup Mishra