Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार पलामू के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड की नौडीहा पंचायत स्थित कोइरीपतरा गांव में 10 मुसहर परिवार के बीच आवासीय भूमि का पट्टा वितरण किया गया. सभी परिवारों को सरकार की ओर से तीन-तीन डिसमिल आवासीय भूमि बंदोबस्त की गयी है. अब मुसहर परिवार आवंटित भूमि पर अपना घर बनाकर रह सकेंगे.
अंबेडकर आवास योजना के तहत जल्द बनेंगे घर
घर बनाने के लिए सभी मुसहर परिवार को अंबेडकर आवास योजना से जल्द लाभांवित किया जायेगा. बता दें कि पूर्व में भी जिले के लोगों को जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया गया था. इधर, 10 मुसहर परिवार को जमीन का पट्टा मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी देखी गयी.
मुसहर परिवारों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर वैसे मुसहर परिवार जिनका अबतक आधार कार्ड नहीं बना है, उनको चिह्नित करते हुए सभी का आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने सभी परिवार को सरकारी योजनाएं जैसे सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि से लाभांवित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में जिले के अन्य स्थानों में रह रहे मुसहर परिवारों को भी चिह्नित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा.
सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का हो रहा प्रयास : डीसी
इस संबंध में पलामू डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सीएम के आदेश पर मुसहर परिवारों को भूमि का पट्टा एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं से लगातार जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुसहर परिवारों को भूमि का पट्टा वितरित किया गया.