20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 11 आइएएस का तबादला, केके खंडेलवाल विकास आयुक्त, भोर सिंह यादव वाणिज्य कर आयुक्त बने

रांची : झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. श्री खंडेलवाल अगले आदेश तक राजस्व पर्षद के सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

रांची : झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. श्री खंडेलवाल अगले आदेश तक राजस्व पर्षद के सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

झारखंड सरकार में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडे को योजना सह वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक को ग्रामीण विकास विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है.

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव राहुल शर्मा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव बनाया गया है. नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, जो जुडको के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभारमें भी हैं, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव बनाये गये हैं. वह उत्पाद आयुक्त और बेवरेज कॉर्पोरेशन रांची के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभारी भी रहेंगे.

वर्ष 2000 बैच की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की परीक्षा नियंत्रक का भी कामकाज संभालेंगी.

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. श्री कौशल को आपदा प्रबंधन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

ग्रामीण विकास (पंचायती राज एवं एनआरइपी विशेष प्रमंडल) विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. झारखंड के उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव को झारखंड का वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें