20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एक दिन में मिले 12 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 215 हुई

झारखंड में शुक्रवार 15 मई को 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें चार गढ़वा के, छह हजारीबाग, एक धनबाद और एक पूर्वी सिंहभूम का है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हो गयी है. बताया गया कि गढ़वा में मिले चारों संक्रमित हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं. इन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चार संक्रमितों में दो मेराल प्रखंड के बाना गांव के रहनेवाले हैं. जबकि, एक मझियांव प्रखंड और एक गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव का रहनेवाला है.

रांची : झारखंड में शुक्रवार 15 मई को 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें चार गढ़वा के, छह हजारीबाग, एक धनबाद और एक पूर्वी सिंहभूम का है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हो गयी है. बताया गया कि गढ़वा में मिले चारों संक्रमित हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं. इन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चार संक्रमितों में दो मेराल प्रखंड के बाना गांव के रहनेवाले हैं. जबकि, एक मझियांव प्रखंड और एक गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव का रहनेवाला है.

Also Read: हेमंत सोरेन का केंद्र पर आरोप, प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी पर राजनीति कर रही है भाजपा

हजारीबाग में मिले तीन संक्रमितों में दो महिलाएं हैं. कटकमसांडी प्रखंड की रहनेवाली इन दोनों महिलाओं का प्रसव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हुआ है. उसी दौरान उनका सैंपल लिया गया था. हालांकि, दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. दोनों महिलाओं ने संवाददाता से बात भी की और कहा वे स्वस्थ हैं, पता नहीं कैसे कोरोना कहा जा रहा है. हजारीबाग में मिला तीसरा व्यक्ति बरकट्ठा प्रखंड का है. 48 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले दिनों मुंबई से लौटा है. देर रात हजारीबाग से तीन और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयी है. इस प्रकार 15 मई को हजारीबाग से 6 नये मामले सामने आये हैं.

Also Read: झारखंड में 1.5 फीसदी से कम मरीज की कोरोना से हुई मौत, रांची में स्वस्थ हुए 59.80 फीसदी लोग

धनबाद में मिला 31 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति भी प्रवासी है. धनबाद के कपूरिया का रहनेवाला यह व्यक्ति 11 मई को ट्रेन से धनबाद आया था. इसे पीएमसीएच के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, वहीं उसका सैंपल लेकर जांच के भेजा गया था. आज आई जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया. वहीं देर रात जमशेदपुर से एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

आज 10 लोग हुए ठीक, राज्य में 115 एक्टिव मामले

गुरुवार 14 मई को झारखंड में कोरोना के कुल 22 पॉजिटिव मामले सामने आये. जिसके बाद झारखंड में कोरोना के 203 मामले हो गये थे. 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज में 8 हजारीबाग से मिले थे. वहीं 5 मामले राजधानी रांची से जिसमें से 4 अनगड़ा और एक रिम्‍स के नेत्र विभाग से मिला था. साथ ही पलामू से 7, जमशेदपुर और कोडरमा से 1-1 मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले 13 मई बुधवार को झारखंड के गिरिडीह से 4, रांची के हिंदपीढ़ी से 1, मांडर से 1 और कोडरमा से 2 मरीज मिले थे.

Also Read: नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करेगा झारखंड, 60 हजार से अधिक प्रवासियों को घर लायी सरकार

झारखंड में 31 मार्च से लेकर अब तक 215 केस मिल चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े के अनुसार, अब तक 97 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. यानी इस तरह राज्य में कोरोना के कुल 115 एक्टिव केस रह गये हैं. आज ही रांची के 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

झारखंड सरकार ने मेडिका को कोरोना सैंपलिंग की दी अनुमति

झारखंड सरकार ने भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कोरोना की जांच के लिए रांची से सैंपलिंग करने की अनुमति दी है. मेडिका रांची से सैंपल एकत्र कर अपने कोलकाता अस्पताल में भेजेगा. वहां आरटीपीसीआर पद्धति से सैंपल की जांच की जायेगी. गौरतलब है कि मेडिका ने आइसीएमआर को अपने कोलकाता स्थित लैब में आरटीपीसीआर के जांच की सुविधा की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह अनुमति दी गयी है.

Also Read: नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करेगा झारखंड, 60 हजार से अधिक प्रवासियों को घर लायी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें