24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में होगा इप्टा का 15वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, बनायी गयी 8 सदस्यीय तदर्थ कमेटी

इप्टा का 15वां राष्ट्रीय महाधिवेशन पलामू के डालटनगंज शहर में होगा. इसके प्रचार प्रसार के लिए आठ सदस्यीय तदर्थ कमेटी बनायी गयी है. रविवार को झारखंड इकाई के राज्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Jharkhand News: भारतीय जन नाट्य संघ (Indian People’s Theater Association- IPTA) का 15वां राष्ट्रीय महाधिवेशन पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर (डालटनगंज) शहर में आयोजित होगा. राष्ट्रीय महाधिवेशन को आयोजित करने को लेकर रविवार को इप्टा की झारखंड इकाई के राज्य परिषद की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. इस महाधिवेशन के प्रचार-प्रसार के लिए आठ  सदस्यीय तदर्थ कमेटी बनायी गयी है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिसंबर 2022 तक राज्य की सभी शाखाएं सम्मेलन कर राष्ट्रीय महाधिवेशन के प्रतिनिधियों का चयन करें.

इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य को दी गयी श्रद्धांजलि

रविवार को झारखंड इकाई के राज्य परिषद की बैठक में सबसे पहले इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह, इप्टा आंदोलन से जुड़े उमेश नजीर, साहिब सिकंदर और बासु मछुआ के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद प्रांतीय महासचिव उपेंद्र कुमार मिश्र ने रिपोर्टिंग पेश करते हुए संगठन की गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी.

महाधिवेशन के प्रचार प्रसार के लिए आठ सदस्यीय तदर्थ कमेटी बनी

बैठक में राष्ट्रीय महाधिवेशन के प्रचार-प्रसार के लिए आठ सदस्यीय तदर्थ कमेटी बनायी गयी. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिसंबर 2022 तक राज्य की सभी शाखाएं सम्मेलन कर राष्ट्रीय महाधिवेशन के प्रतिनिधियों का चयन कर लें. कहा गया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन के सफल आयोजन को लेकर सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा गया कि सभी शाखाएं अपने-अपने क्षेत्र में सम्मेलन कर राष्ट्रीय महाधिवेशन के सफल आयोजन में महती भूमिका निभाये.

Also Read: Prabhat Khabar Special: झारखंड सरकार की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू

श्यामल मल्लिक की अध्यक्षता में राज्य परिषद की बैठक

रविवार को आयोजित राज्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता श्यामल मल्लिक ने की. इस बैठक में पलामू, चाईबासा, जमशेदपुर, घाटशिला, लइयो, रामगढ़ एवं रांची इप्टा के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस मौके पर झारखंड इप्टा के संरक्षक जयशंकर चौधरी, शशि कुमार, सच्चिदानंद मिश्रा, अजय सिंह, आलोका कुजूर, अरविंद कुमार, राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार सहित कई स्थानीय कलाकार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें