Independence Day 2022: 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. सीएम की ओर से विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक/पुलिस पदक, अनुसंधान में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मुरारी लाल मीणा (भा०पु०से०), अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय झारखंड, रांची) एवं हवलदार महेंद्र प्रसाद (विशेष शाखा) झारखंड, रांची को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया. वहीं, शहीद सहायक अवर निरीक्षक बनुआ उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार रजक, समादेष्टा (सीआरपीएफ) कुणाल को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक/पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.
अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक
सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस उपाधीक्षक रांची/पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो को अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक दिया गया, वहीं अवर निरीक्षक तोवियस तोपनो, अवर निरीक्षक चंद्रभूषण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक मनीन्द्र कुमार, हवलदार संजय कुमार श्रेष्ठ, हवलदार धर्मेंद्र कुमार, हवलदार विनय मांझी, हवलदार अजीत कुमार, हवलदार संजय कुमार यादव, हवलदार मुमताज खां, चालक आरक्षी राघवेंद्र नारायण चौबे, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम, पुलिस निरीक्षक हुलास पूर्ति, पुलिस निरीक्षक देवकी सागा, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज उरांव, सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन ,सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सोमनाथ पांडेया, हवलदार बालेश्वर यादव हवलदार प्रदुमन गुप्ता, हवलदार जितेंद्र कुमार सिंह और हवलदार अरुण कुमार सिंह को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra