20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme को वापस ले सरकार, मांडर प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट की अपील : असदुद्दीन ओवैसी

रविवार को रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. जहां अग्निपथ योजना को जल्द वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की, वहीं रांची हिंसा मामले पर झारखंड सरकार और बीजेपी पर भड़ास निकाले.

Jharkhand News: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र और झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, क्षेत्र की जनता से प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की. बता दें कि प्रत्याशी देवकुमार धान पूर्व में भाजपा नेता थे, लेकिन इस उपचुनाव में भाजपा की ओर से टिकट नहीं देने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. वहीं, श्री धान कुछ दिन पूर्व AIMIM का दामन थामा था. दूसरी ओर, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर श्री ओवैसी के पहुंचने पर जमकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे.

अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा दांव पर

रविवार को रांची के चान्हो में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा को दांव पर लगाया है. ये कहीं से बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उन्होंने इस योजना को जल्द वापस लेने की मांग की.

बारिश के बावजूद गरजे ओवैसी

चुनावी सभा के दौरान जमकर बारिश हुई. इसके बावजूद लोगों के डटे रहने पर AIMIM प्रमुख ने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि इस तरह की एकजुटता आगामी 23 जून को वोटिंग के दिन भी दिखानी होगी. उन्होंने क्षेत्र की मतदाताओं से प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Also Read: मांडर उपचुनाव : असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निपथ पर केंद्र सरकार व रांची हिंसा पर BJP-JMM पर साधा निशाना

सभी ने ठगा, अब काम करने की बारी

उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कई प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन विजयी होने के बाद जनता की सुख-दु:ख से बेखबर हो जाते हैं. हर बार क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. आप एक मौका दीजिए. प्रत्याशी देवकुमार धान हर सुख-दु:ख में आपके साथ खड़ें रहेंगे. उन्होंने क्षेत्र की मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की.

रांची हिंसा मामले पर झारखंड सरकार और भाजपा पर साधा निशान

AIMIM प्रमुख श्री ओवैसी ने कहा कि रांची हिंसा झारखंड सरकार के कार्यों की विफलता को दर्शाता है. कहा कि शहर में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और यहां की पुलिस सुरक्षा के नाम पर निर्दोष पर गोलियां बरसाती है. ये कैसी सरकार है. उन्होंने इस घटना में मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की. कहा कि अब न्यायालय पर ही भरोसा है. इस दौरान उन्होंने मांडर की मतदाताओं से भाजपा से दूरी बनाने की अपील की. कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपको निर्णय करना है कि आप किसे वोट दें.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Mandar ByElection: मांडर उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू, आज चान्हो में रैली करेंगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

रिपोर्ट : पंकज पाठक, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें