23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने शिक्षा के बहाने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. प्रदेश के 60 प्रतिशत विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई छूट जा रही है.

रांची: हरमू स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि युवा नयी सोच नयी ऊर्जा के प्रतीक हैं. सिर्फ उम्र के आधार पर युवाओं को परिभाषित नहीं करें. आप दोहरी जबाबदेही के लिए आगे आए हैं. आपमें अपनी और भावी पीढ़ी की चिंता है. पार्टी जवाबदेही लेने की चाहत रखने वालों के लिए अवसर है. सभी युवाओं के साथ मिलकर हमारी पार्टी प्रदेश को आदर्श वातावरण देगी. राज्य में केजी से पीजी में पढ़ने वाले सभी परेशान हैं. पीजी में पढ़ने वाले नौकरी के लिए और केजी में पढ़ने वाले शिक्षक के लिए. राज्य में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. झारखंड सरकार इस प्रदेश के आज और कल दोनों को बर्बाद कर रही है.

अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं झारखंड के छात्र

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. प्रदेश के 60 प्रतिशत विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई छूट जा रही है. अगर इस कमी के बावजूद बच्चे दसवीं तक की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए सही व्यवस्था नहीं होने के कारण उन छात्रों का पढ़ाई करने का लय टूट जा रहा है, जिसके चलते वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. सरकार को एक भी छात्र छूटे न और एक भी छात्र टूटे न, इस सोच के साथ काम करना चाहिए.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे कई छात्र और युवाओं ने थाम पार्टी का दामन

इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले पीएचडी छात्र सचिन भगत ने कहा कि युवाओं को लोग बरगलाते हैं. मैंने बहुत सोचा समझा. विभिन्न पार्टियों को जानने के बाद आज गुरुवार को आजसू में शामिल हो रहा हूं. आजसू पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रही है और पार्टी के मूल मंत्र हमारा प्रयास सामाजिक न्याय और विकास ने भी मुझे बहुत प्रभावित किया है. आज की स्थिति को देख कर युवाओं में काफी आक्रोश है और आजसू पार्टी युवाओं के आक्रोश को एक मंच दे रही है.

Also Read: तख्त श्री हरमंदिर साहिब: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सिख नेता गुरविंदर सिंह सेठी ने की ये मांग

इन्होंने ली आजसू पार्टी की सदस्यता

मंटू मुर्मू, रोहित भगत, कुलदीप भगत, शिव उरांव, दीपक उरांव, प्रकाश उरांव, फरहान, प्रमिल उरांव, रमेश उरांव, आकाशदीप उरांव, गौतम उरांव, धनंजय मरांडी, सम्प्रकाश मुर्मू, पंचम मुंडा, छोटू टोप्पो, संतोष उरांव, अमित टोप्पो, शिव कुजूर, प्रकाश टोप्पो, पुरुषोत्तम उरांव,बिमल चंद उरांव, राकेश्वर गोप, विजय उरांव, महावीर उरांव, कर्मचंद उरांव, मुकेश उरांव, विकास उरांव एवं अन्य.

Also Read: श्रद्धांजलि सभा: सुभाष मुंडा की प्रतिमा का अनावरण कर बोलीं CPM नेता वृंदा करात, हत्याकांड की जल्द सुलझे गुत्थी

आजसू मिलन समारोह में ये थे उपस्थित

आजसू मिलन समारोह में मुख्य रूप से पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता, आजसू छात्र संघ के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष गद्दधार महतो, ओम वर्मा, रोशन सेठ समेत कई युवा उपस्थित रहे.

Also Read: वनाधिकार कानून व विस्थापितों के मुआवजे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिला खरसावां का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

झारखंड में केजी से लेकर पीजी में पढ़ने वाले सभी छात्र परेशान हैं. पीजी में पढ़ने वाले नौकरी के लिए और केजी में पढ़ने वाले शिक्षक के लिए. सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. सरकार इनका आज और कल दोनों बर्बाद कर रही है.

सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू पार्टी

Also Read: Jharkhand Monsoon Session :काले कानून पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, काला चश्मा उतार दें, तो दिखेगा सब कुछ सफेद

  • ये हैं खास बातें

  • नयी सोच नयी ऊर्जा का प्रतीक है युवा

  • राज्य का आज और कल दोनों बर्बाद कर रही है सरकार

  • उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे कई छात्र और युवाओं ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता

  • केजी से पीजी में पढ़ने वाले सभी परेशान हैं

  • पीजी में पढ़ने वाले नौकरी के लिए और केजी में पढ़ने वाले शिक्षक के लिए

  • पीएचडी छात्र सचिन भगत ने कहा कि युवाओं को लोग बरगलाते हैं. काफी सोचकर आजसू का दामन थामा

  • झारखंड में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

  • 60 प्रतिशत विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई छूट जा रही है.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें