25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति दौरे को लेकर 14 और 15 नवंबर को सामान्य यातायात पर पाबंदी, जानें कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

Jharkhand Foundation Day: 14-15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने-जाने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक और सिद्धू-कान्हू मोड़ होते हुए मोरहाबादी मैदान तक पहुंच पथों पर सामान्य यातायात पर जरूरत के मुताबिक पाबंदी लगायी जायेगी.

Jharkhand Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 14 और 15 नवंबर 2022 के प्रस्तावित दौरे को लेकर रांची ट्रैफिक एसपी के स्तर पर ट्रैफिक को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है. 14-15 नवंबर को राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, हिनू चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक और फिर राजभवन से एटीआइ मोड़, सिद्धू-कान्हू मोड़ होते हुए मोरहाबादी मैदान तक पहुंच पथों पर सामान्य यातायात पर जरूरत के मुताबिक पाबंदी लगायी जायेगी.

इसी तरह 15 नवंबर को राजकीय अतिथिशाला मोड़, सिद्धो कान्हू पार्क मोड़, एटीआइ मोड़, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक लगे पहुंच पथों पर सामान्य यातायात पर जरूरत के मुताबिक पाबंदी लगायी जायेगी. राष्ट्रपति के कारकेड आगे बढ़ने के बाद पिछले रास्ते और चौक को आवश्यकता के अनुरूप समय-समय पर सामान्य यातायात के लिए खोला जायेगा.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: देश भर में मनायी जायेगी धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती, क्या-क्या होगा आयोजन

राष्ट्रपति के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचने व वहां से गंतव्य स्थान तक आने-जाने के लिए प्रशासन द्वारा चार वैकल्पिक मार्ग का चयन किया गया है. इनमें पहला मार्ग हेथु-तुम्बागुटू, करमटोली-कुम्हाहुटू, कुटियातू चौक (तूफानी इंक्लेव) से भाया रिंग रोड खरसीदाग व दूसरी ओर सदाबहार चौक, नामकुम. दूसरा मार्ग हेथू-तुम्बागुटू-बड़काटोली, चंदाघासी भाया भसुर से भाया रिंग रोड. तीसरा मार्ग आर्मी एविएशन कैंप-एयरपोर्ट मैदान-पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजानगर मनिटोला भाया डोरंडा उच्च न्यायालय के बगल वाला मार्ग. वहीं चौथा रास्ता सिंह मोड़ लटमा रोड होते हुए हेथु, बिरसा मुंडा विमानपत्तन तय किया गया है.

कहां कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

14-15 नवंबर को राजभवन से न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक सामान्य यातायात को राष्ट्रपति के कारकेड के सुरक्षा के मद्देनजर समय पर यातायात को बंद किया जायेगा. वहीं कारकेड गुजर जने के बाद रास्तों को खोला जायेगा.

अवैध पार्किंग बंद रहेगी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से हरमू बाइपास होते हुए अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक होते हुए राजभवन तक व एटीआइ मोड़, सिद्धो-कान्हू मोड़ होते हुए मोरहाबादी मैदान तक सड़क के दोनों किनारे पर अवैध पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी. इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई होगी.

तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

हवाई अड्डा से राष्ट्रपति के कारकेड के गुजरने वाले रास्तों के दोनों ओर और बहुमंजिली इमारतों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया जायेगा. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची और खूंटी में 15 अतिरिक्त आइपीएस अफसरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों को एसपी के स्तर पर ब्रीफिंग की जायेगी. वहीं दोपहर तीन से चार के बीच राजभवन से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक मॉक ड्रिल भी किया जायेगा. इसमें राष्ट्रपति के कारकेड में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या में ही वाहन और अफसर रहेंगे.

राष्ट्रपति का कार्यक्रम

14 को दोपहर तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी़ वहां से राजभवन रवाना होंगी़ 15 की सुबह आठ बजे खूंटी के लिए विरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना होंगी़ खूंटी से 12:30 बजे वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी और मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी़ इसके बाद राजभवन में भोजन करने के उपरांत दोपहर तीन बजे दिल्ली जाने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना होंगी.

13 से 16 तक इन जगहों में सड़क किनारे नहीं लगेंगी दुकानें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर रांची नगर निगम के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सड़कों पर किसी प्रकार की कोई बाधा न पहुंचे, इसको लेकर शनिवार को रांची नगर निगम के अधिकारी नगर आयुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में सड़कों पर निकले. इस दौरान अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने निर्देश दिया कि 13 से 16 नवंबर तक हरमू रोड, राजभवन के आसपास व कोकर रोड में सड़कों पर दुकानें नहीं लगाने दी जायेंगी. राजभवन के समीप स्थित नागाबाबा सब्जी मार्केट को भी पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रमुख सड़कों में 24 घंटे सफाई अभियान चलायें. बिजली के खंभों पर लगे अवैध बैनर पोस्टर व झंडा को हटायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें