रांची: बिगा मिंज ने आज रविवार को जदयू में घर वापसी की. झारखंड प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व कांग्रेसी और आदिवासी नेता बिगा मिंज जदयू में शामिल हुए. उन्हें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. उनके साथ उनके समर्थकों ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की. बिगा मिंज के जदयू में शामिल होने पर जदयू नेता श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, उपेन्द्र सिंह, आशा शर्मा, संजय सिंह, रामजी प्रसाद एवं अन्य ने उन्हें बधाई दी और पार्टी में इनका स्वागत किया.
बिगा मिंज के जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिगा मिंज पूर्व में भी मेरे साथ काम कर चुके हैं. पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. अब मूल पार्टी में उनका योगदान लेंगे. इनके आने से आदिवासी समुदाय के लोगों का रुझान पार्टी की ओर बढ़ेगा और इनके सहयोग से रांची जिले में पार्टी और मजबूत होगी.
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बिगा मिंज़ ने कहा कि उन्होंने घर वापसी की है. खीरू महतो और पार्टी उनसे जो अपेक्षा करती है, वह उस पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही बेड़ो प्रखंड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर काफी संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. इटकी, बेड़ो, मांडर, चान्हो और लापुंग में जदयू को मज़बूत करेंगे. श्री मिंज के साथ प्रमुख रूप से राम महली, दशरथ साहू, ज़ुलफ़ाम अंसारी, बिगा उरांव, तफ़ज़्ज़ुल मंसूरी, सिद्दीक़ अंसारी, गुप्तेश्वर साहू एवं अन्य ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.