Birsa Munda Jayanti 2022: एक वक्त था, जब बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान की गाथाएं झारखंड तक ही सीमित थीं. आज सात समंदर पार तक गूंज पहुंच चुकी है. उनकी जयंती को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. धरती आबा पर सैकड़ों किताबें, शोध पत्र और लेख प्रकाशित हो चुके हैं. डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्में, वेब सीरीज बन चुकी है़ं गीत और कविताएं लिखी जा चुकी हैं. यानी हर तरफ धरती आबा की जयगाथा की गूंज है.
रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में 18 मई 2022 को बिहार आर्ट थिएटर के कलाकारों ने नाटक धरती आबा का मंचन किया़ लेखक ऋषिकेश सुलभ ने नाटक की कहानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्म से पूर्व से शुरू की. दिखाया गया कि कैसे ग्रामीण, किसान और आदिवासी जमींदारों के चंगुल में फंस जाते हैं और अंग्रेज भी जमींदारों का साथ देते हैं. इधर, बिरसा मुंडा चेचक से जूझ रहे ग्रामीणों के इलाज में जुटे हैं. इसी दौरान 1878 में जंगल कानून लागू हो जाता है़ धरती आबा मुंडा समाज की पीड़ा को देख आंदोलन छेड़ देते हैं और अपने प्राण की आहुति तक देते हैं. निर्देशक कुमार अभिषेक रंजन ने बताया कि रंगमंच पर बिरसा मुंडा का किरदार निभा रहे कलाकार ”विक्रांत चौहान” का चयन उनकी उम्र (25 वर्ष) के कारण ही हुआ, ताकि मंच पर किरदार जीवंत लगे. जब नाटक का समापन हुआ, तो दर्शक दीर्घा में बैठे बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी भी खुद को रोक नहीं सके और स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
Also Read: Birsa Munda Jayanti 2022: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी उलिहातू, भगवान बिरसा मुंडा को करेंगी नमन
नेशनल अवार्ड से सम्मानित फिल्म मेकर अशोक शरण की पहली फीचर फिल्म थी :उलगुलान-एक क्रांति. यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई़ इसकी कहानी में धरती आबा का जीवन और संघर्ष है. इस फिल्म को प्रसाद लैब चेन्नई में 35 एमएम सिनेमा स्कोप विथ डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ तैयार किया गया. बिरसा मुंडा का किरदार बॉलीवुड एक्टर दीपराज राणा ने निभाया. पिछले वर्ष जनजातीय गौरव दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को दोबारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया. उलगुलान-एक क्रांति की सराहना अमेरिका फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुकी है.
डुंबारीबुरू, खूंटी से 1.5 किमी दूर ‘जोजोहातू अखड़ा’ स्थित है. यहां के कलाकारों ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित वेब सीरीज बिरसा आबा बनायी है़ निर्देशक और अभिनेता अनुराग कुमार बरदियार हैं. अभी तक 39 एपिसोड तैयार हो चुके हैं. अनुराग ने मुंडारी भाषा में पहली बार वेब सीरीज तैयार करने का निर्णय लिया़ विषय के रूप में अपने ही गांव के वीर सपूत का चयन किया. अखड़ा के कलाकारों को कहानी सुनायी़ पहला एपिसोड 26 अप्रैल 2020 को जोजोहातू अखड़ा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ़ अभी वेब सीरीज तीसरे फेज में है, जहां अंग्रेज अधिकारी कैप्टन फोर्बिस बिरसा मुंडा को पकड़ने के लिए उनके गुट में शामिल होता है.
रिपोर्ट : अभिषेक रॉय, रांची