16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोरदार प्रदर्शन के बाद हाई है भाजपा का जोश, कहा- राष्ट्रपति शासन लगे, लोकसभा चुनाव के साथ ही हो विधानसभा चुनाव

रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में राज्य भर से आये भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने हेमंत सराकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरान सांसद-विधायकों ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगे और लोकसभा चुनाव के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव भी हो.

भाजपा ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ उन्होंने हिंसा का सहारा लिया है. दरअसल, मंगलवार को सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान प्रभात तारा मैदान में सांसद-विधायकों ने मांग रखी. उनकी मांग थी कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगे और लोकसभा चुनाव के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव भी हो.

दोनों चुनाव साथ-साथ हो : निशिकांत दुबे

इधर, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वे सोरेन परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेजवा कर ही दम लेंगे. जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद ही झारखंड विधानसभा चुनाव का समय आ जाता है. ऐसे में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि दोनों चुनाव साथ-साथ हो.

राज्य में आदिवासियों की लूटी जा रही जमीन

सभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा राज्य सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त है. इस सरकार में राज्य को लूटने वालों की जमात है. युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया गया है. खनिजों की लूट हो रही है. राज्य के आदिवासी और उनकी जमीन असुरक्षित है. सरकार के संरक्षण में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. वहीं तुष्टीकरण करने के लिए सरकार समाज विरोधी तत्वों को भी प्रोत्साहित करने में लगी है. सरकार बेशर्मी से इन चीजों को बढ़ावा दे रही है.

सरकार को लूटने की छूट नहीं देंगे : सांसद अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय राज्य मंत्री व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने घेराव कार्यक्रम में आ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास हेमंत की हार को दिखाता है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करता है. हेमंत सरकार को लूटने की छूट नहीं दी जा सकती है.

स्टम को सर्कस बना दिया है : रघुवर दास

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि आज से हेमंत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद के कारण राज्य विनाश की ओर जा रहा. सरकार सिर्फ कागज में ही विकास की योजना बना कर उसे कागज में पूरा कर रही है. इसलिए कहीं विकास नहीं दिख रहा है. सरकार ने सिस्टम को सर्कस बना कर रख दिया है. यहां कोई अफसर नहीं रहना चाहते. इसलिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाते हैं. बिना कमीशन दिए राशन कार्ड नहीं बन रहा है.

राष्ट्रपति शासन लगा कर चुनाव कराया जाये : रणधीर सिंह

भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता चुनाव चाहती है. यह सरकार लोगों को ठग कर बनी है. इसको लेकर जनता में आक्रोश है. मैं आग्रह करता हूं कि यहां पर अविलंब राष्ट्रपति शासन लगा कर चुनाव कराया जाये

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है सरकार : नीरा यादव

भाजपा विधायक ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है. ऐसे में सरकार को अविलंब सत्ता से बेदखल करने के लिए हमें जुट जाना चाहिए.

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड में लूट व खसोट की सरकार चल रही है. सभा को सांसद समीर उरांव, सांसद बीडी राम, सुनील सोरेन, नारायण दास, केदार हाजरा, अनंत ओझा, अमित मंडल, अपर्णा सेन गुप्ता, जेपी पटेल ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें