24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के 9 साल : झारखंड में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान, जानें पूरे 1 महीने का कार्यक्रम

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर झारखंड में बीजेपी बूथ स्तर तक महा जनसंपर्क अभियान चला रही है, जो पूरे एक महीने तक चलेगा. इसके तहत हर दिन कई कार्यक्रम होंगे. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाएंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. 10 और 11 जून को विशाल जनसभा भी होगी.

रांची, राजलक्ष्मी. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर झारखंड में भाजपा महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बयाया कि झारखंड में जनसंपर्क अभियान को 4 क्लस्टर में बांट कर 14 लोकसभा क्षेत्र, 81 विधानसभा क्षेत्र और 29464 बूथों के लिए कार्यक्रम की रचना की गई है. यह कार्यक्रम पूरे 1 महीने तक चलेगा.

घर घर जाकर गिनाई जाएंगी 9 साल की उपलब्धियां

संगठन महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के नौ साल पूरे गए हैं. इस बेमिसाल 9 साल को लेकर भाजपा बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें घर घर जाकर लोगों को इस 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया जाएगा.

10 और 11 जून को होगी विशाल जनसभा

महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि पहले चरण में बीजेपी 2 और 3 जून को हर विधानसभा क्षेत्र में विकास तीर्थ का आयोजन करेगी, जिसमें विकास के मुद्दे पर बात की जाएगी. 4 जून को सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया जाएगा. 5 जून को सभी जगहों पर केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के साथ बात की जाएगी. 10 और 11 जून को विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी. इसके बाद 30 जून तक भी अलग-अलग कार्यक्रम होंगें.

बीजेपी के जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे 1 महीने का कार्यक्रम, एक नजर में

  • 1 से 22 जून तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशिष्ट परिवारों, व्यक्तियों से संपर्क के कार्यक्रम होंगे.

  • 2 और 3 जून को विधानसभा स्तर पर विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें भाजपा सरकार की ओर से विकसित किए गए स्थलों और प्रमुख विकास कार्यों का सांसद, विधायक और लोकसभा स्तर पर नियुक्त टोली का भ्रमण होगा.

  • 4 जून को विधानसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स मीट, 5 और 6 जून को विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन, 7 और 8 जून को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन, परिचर्चा कार्यक्रम होंगे.

  • 10 और 11 जून को राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा का आयोजन होगा.

  • 12 से लेकर 15 जून तक सभी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा सभी 7 मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित है. 15 जून को सभी लोकसभा क्षेत्र में प्रेसवार्ता भी होगी.

  • 16, 17 और 18 जून को लोकसभा स्तर पर व्यापारी सम्मेलन होगा और 19 व 20 जून को विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन होंगे.

  • 20 से 30 जून तक बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और मिस्ड कॉल नंबर पर समर्थन प्राप्त करेंगे.

  • 21 जून महा संपर्क अभियान मंडल स्तर पर योग दिवस के लिए समर्पित है.

  • 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री डिजिटल रैली के माध्यम से बूथ स्तर पर कार्यकर्ता और जनता को संबोधित करेंगे.

  • 25 जून को मन की बात का 102वां एपिसोड सुनने के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित होगा.

  • 30 जून को झारखंड के अमर क्रांतिकारी सिदो कान्हो के शहादत दिवस पर पार्टी भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी.

मोदी सरकार के 9 साल त्योहार के रूप में मना रही है भाजपा

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कहते हैं कि देश की मोदी सरकार ने 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसे भाजपा त्योहार के रूप में मना रही है. इस दौरान झारखंड में भी एक महीने तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

मोदी सरकार गरीब पीड़ित शोषितों की सरकार- दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. यह सरकार गरीब पीड़ित शोषित लोगों की सरकार है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद से ही देश को कैसे मजबूत करे इसपर काम किया है, जो लोग विदेश में रहते है, वह गर्व से बोलते हैं कि मेरा लगाव उस देश से है जहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

इसके साथ-साथ दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, जब देश में कांग्रेस की सरकार थी. यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार थी. विकास के नाम पर पैरालिसिस मारी हुई सरकार थी. इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या की गई.

भारत के साथ खड़े हैं बड़े-बड़े शक्तिशाली देश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत के साथ बड़े-बड़े शक्तिशाली देश खड़े हैं, जब कांग्रेस की सरकार थी. कोई भी देश का प्रतिनिधि इस देश के प्रधानमंत्री से मिलने से परहेज करता था, लेकिन अब समय बदल गया है. उन भ्रष्टाचारियों को देश की जनता ने उखाड़कर फेंक दिया और देश को एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री दिया, जिससे देश बुलंदियों पर खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें