20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम जी के नाम से फेमस भाजपा पदाधिकारी निकली नक्सली कमान्डर

हजारीबाग पुलिस ने भाजपा नेत्री काजल विश्वकर्मा को पीएलएफआइ महिला विंग की मुख्य कमांडर के रूप में पेश किया है. काजल भाजपा रांची जिला ग्रामीण महिला मोर्चा में मंत्री रह चुकी हैं.

रांची : हजारीबाग पुलिस ने भाजपा नेत्री काजल विश्वकर्मा को पीएलएफआइ महिला विंग की मुख्य कमांडर के रूप में पेश किया है. काजल भाजपा रांची जिला ग्रामीण महिला मोर्चा में मंत्री रह चुकी हैं. इसकी पुष्टि भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने की है. सिकिदरी निवासी काजल क्षेत्र के लोगों के बीच मैडम जी रूप में लोकप्रिय थी.

वह सिकिदिरी के लोगों की सहायता करती थी. किसी प्रकार की मुसीबत आने पर वह तुरंत सक्रिय हो जाती थी. 26 अगस्त से वह लापता थी. घरवालों ने पुलिस को मौखिक रूप से इसकी सूचना दी थी. पुलिस को जब उसकी उम्र बतायी गयी, तो पुलिस ने घरवालों को कहा कि कुछ दिन इंतजार कर लें.

अगर नहीं लौटती है, तो सनहा दर्ज कर तलाश शुरू की जायेगी. काजल विश्वकर्मा उर्फ मैडम जी अपने को क्षेत्र में भाजपा रांची जिला ग्रामीण महिला मोर्चा की मंत्री बताती थी. ऐसे में सिकिदिरी के लोगों को कभी शक भी नहीं हुआ कि वह पीएलएफअाइ की प्रमुख भी हो सकती है.

अखबार में खबर छपने के बाद लोगों को सच्चाई का पता चला. सिकिदिरी के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि सुख-दुख में साथ रहनेवाली महिला पीएलएफआइ से जुड़ी हो सकती है़.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें