Chandra Grahan in Ranchi, jamshedpur, Jharkhand, dhanbad : इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण खत्म हो गया है. ये चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण था , इस कारण ज्योतिष गणना में इसके लिए सूतक काल की मान्यता नहीं दी गई. लेकिन जो लोग ग्रहण को मानते हैं वे ग्रहण काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते है. हालांकि ग्रहण का समय आधी रात था. रांची में भी ग्रहण को आसमान पर देखा जा सका. खगोलीय विज्ञान में दिलचस्पी रखने वालों के लिए धरती, चांद और सूर्य के बीच ये लुकाछिपी हमेशा से अध्ययन का विषय रहा है. रांची सहित पूरे झारखंड में ये ग्रहण 5 जून रात 11 बजकर 15 मिनट से दिखना शुरू हो गया था. जबकि, 6 जून रात 2 बजकर 34 मिनट पर उपछाया चंद्र ग्रहण समाप्त हो गया.
आसमान में बादल होने के कारण रांची सहित ज्यादातर झारखंडी भले ही चांद को धूमिल होते नहीं देख पाएंगे लेकिन हम आपको एक ग्राफिक्स के जरिए ये दिखा रहे हैं कि चांद अधिकतम ग्रहण के वक्त कितना धरती के छाए के संपर्क में आएगा.
चंद्र ग्रहण ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि यानी आज 5 जून की रात में पड़ रहा है. इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण 3 घंटे, 18 मिनट और 12 सेकेंड का होगा. हालांकि उपच्छाया चंद्र ग्रहण की मान्यता सूतक काल की दृष्टि से नहीं है. चंद्र ग्रहण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
रांची सहित पूरे झारखंड में अगर बादल आसमान से छंटे तो चंद्र ग्रहण के दौरान चांद आपको अन्य पूर्णिमा की तुलना में मटमैला सा नजर आएगा. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा कहीं से कटेगा नहीं, यानी चंद्रमा का आकार परिवर्तन नहीं होगा. बस एक ही फर्क होगा कि इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छवि मलिन हो जाएगी.