28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम पशुधन विकास योजना में लाभुकों से धोखाधड़ी, सरकार से मिली गाय दे रही सिर्फ दो लीटर दूध

मुख्यमंत्री पशुधन योजना में लाभुकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिलाओं को सरकार से मिली 60-60 हजार रुपये की गाय सिर्फ दो लीटर दूध दे रही है. सीएम हेमंत सोरेन योजना में हुई गड़बड़ी पर नाराजगी भी जता चुके हैं.

रांची, शकील अख्तर : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत महिलाओं को 60 हजार रुपये में मिली गाय हर दिन दो से आठ लीटर ही दूध दे रही है. जबकि योजना के मानक के तहत कीमत के अनुसार उसे 15 लीटर दूध देनी चाहिए. सरकार ने योजना के तहत लाभुकों को दी जानेवाली गाय का मूल्य निर्धारित करने के लिए फार्मूला तय किया है. इसके तहत गाय की कीमत प्रति एक लीटर दूध के लिए चार हजार रुपये निर्धारित है. यानी अगर कोई गाय एक दिन में 10 लीटर दूध देती है, तो उसकी कीमत 40 हजार रुपये होगी. प्रति दिन 15 लीटर दूध देनेवाली गाय की कीमत 60 हजार रुपये होगी.

अंशदान के रूप में सरकार ने निर्धारित राशि से अधिक की वसूली की

लाभुकों से अंशदान के रूप में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक की वसूली की गयी. साथ ही लाभुकों का पशु शेड बनाने में भी आनाकानी की जा रही है. लाभुकों से पूछताछ के दौरान योजना में हुई गड़बड़ी का खुलासा हुआ. पिछले दिनों हुई समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना में हुई गड़बड़ी पर नाराजगी भी जता चुके हैं. योजना के लाभुकों के अभी एक गाय मिली है. दूसरी गाय,पहली गाय मिलने के छह महीने बाद मिलेगी. कुछ लाभुकों को अभी तक पहली गाय भी नहीं मिली है. योजना के लाभुकों को मनरेगा के तहत 120 वर्ग फुट क्षेत्र में पशु शेड बना कर देना है. हालांकि पहली गाय मिलने के बाद लाभुक पशु शेड के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कुछ लाभुकों ने तो पशु शेड के लिए प्रखंड के कर्मचारियों को पैसा देने की बात भी कही है.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन याेजना : 6 अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के 4 स्टेशन का शिलान्यास, इस योजना के बारे में जानें

लाभुकों को देनी होगी अतिरिक्त मूल्य

सरकार ने योजना के तहत एक गाय की अधिकतम कीमत 60 हजार रुपये निर्धारित की थी. लाभुकों द्वारा 60 हजार रुपये से अधिक मूल्य की गाय पसंद करने पर अतिरिक्त मूल्य लाभुक द्वारा ही दी जानी थी. यानी अगर कोई लाभुक 70 हजार रुपये मूल्य की गाय लेना चाहे, तो 10 हजार रुपये इसे खुद देना होगा. सरकार 60 हजार रुपये मूल्य की गाय के लिए ही अनुदान का भुगतान करेगी. 90 प्रतिशत अनुदान के लाभुकों के 60 हजार रुपये मूल्य की गाय के लिए अंश दान के रूप में छह हजार रुपये देना है. 75 प्रतिशत अनुदान के लाभुकों के 60 हजार रुपये मूल्य की गाय के लिए अंशदान के रूप में 15 हजार रुपये देना है.

योजना के तहत महिलाओं को दो-दो गायें मिलनी है

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना स्वीकृत की थी. इसके तहत महिलाओं को दो-दो गायें दी जानी थी. विधवा,परित्यक्त, दिव्यांग की पत्नी सहित अन्य कई कारणों से प्रभावित महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गायें देनी है. इसके अलावा अन्य महिलाओं को 75 प्रतिशत अनुदान पर गाय देने का प्रावधान है.

Also Read: Sawan 2023: चौथी सोमवारी को लेकर देवघर डीसी ने कांवरिया रूट का लिया जायजा, नौलखा मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू

लाभुकों से पूछे जाने पर मिली जानकारियां

केस-1 : चान्हो प्रखंड के ओली मिंज को 90 प्रतिशत अनुदान पर गाय मिली थी. गाय खरीदते वक्त आठ लीटर दूध दे रही थी. अब दोनों वक्त मिला कर पांच लीटर दे रही है.दूसरी गाय अभी नहीं मिली है.

केस-2 : चान्हो की ही सोनी उरांव का चयन 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय योजना के तहत हुआ. उन्होंने अंशदान के रूप में सात हजार रुपये जमा किया है. लेकिन उन्हें अब तक एक भी गाय नहीं मिली है.

केस-3 : कांके की सरस्वती देवी के पति विकलांग है. उनका चयन दो गाय योजना के लिए हुआ है. वह अंशदान के रूप में 14 हजार रुपये दे चुकी हैं. तीन माह पहले उन्हें 60 हजार रुपये मूल्य की गाय दी गयी. अब गाय प्रतिदिन दो से तीन लीटर हीदूध दे रही है.

केस-4 : बुढ़मू प्रखंड की रीता कुमारी का चयन 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय योजना के तहत हुआ है. वह अंशदान के रूप में सात हजार रुपये विभाग के कर्मचारियों को दे चुकी हैं. तीन माह पहले उन्हें 60 हजार मूल्य की एक गाय मिली. फिलहाल वह प्रतिदिन तीन से चार लीटर दूध दे रही है.

केस-5 : मांडर निवासी अनिता किस्पोट्टा को एक गाय मिली है. उनसे अंशदान के रूप में छह हजार रुपये लिये गये. गाय खरीदते वक्त व्यापारी ने भी तीन हजार रुपये लिये. गाय अभी एक दिन में नौ लीटर दूध दे रही है. पशु शेड के लिए भाग दौड़ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें