16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आदेश, कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप में भाग लेंगे झारखंड पुलिस के जवान

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जवानों के कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप-2022 के चयन शिविर में भाग लेने के लिए आदेश जारी कर दिया है. झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन ने आदेश देते हुए कहा था कि इस मामले को अधिकारी जल्द से जल्द देखें.

Jharkhand News: खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के प्रति संजीदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जवानों के कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप-2022 के चयन शिविर में भाग लेने के लिए आदेश जारी कर दिया है. ऐसे में अब खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वे 28 जुलाई 2022 से बर्मिंघम (लंदन) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ी का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं.

क्या है मामला

झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में 15 मार्च से शुरू हो चुके ऑल इंडिया सेलेक्शन कैंप में हुआ है, लेकिन बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस सलेक्शन कैंप में शामिल होने के लिए पुलिस विभाग ने खिलाड़ियों को छुट्टी नहीं दी थी, जबकि झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन ने जैप एडीजी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने के लिए 12 मार्च से तीन महीने की छुट्टी देने के लिए पत्र लिखा था. इन खिलाड़ियों की नौकरी खेल कोटे से पुलिस में बतौर सिपाही हुई है.

Also Read: Jharkhand News: शराब पीने जाने के लिए मांगी स्कॉर्पियो, नहीं देने पर दी धमकी, जानलेवा हमले में 3 लोग घायल

कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप-2022 चयन शिविर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत जानकारी मिलते ही इसे गंभीरता से लिया और जवानों के कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप-2022 के चयन शिविर में भाग लेने के लिए आदेश दिया. झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन ने आदेश देते हुए कहा कि इस मामले को अधिकारी जल्द से जल्द देखें. उनके खिलाड़ी उनका गौरव हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उन्हें राज्य और राष्ट्र के लिए खेलने के सभी अवसर प्राप्त हों.


Also Read: Naukri 2022: Tata Steel में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी की होगी बहाली, सिर्फ ये अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें