16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना के लक्षण नहीं हैं, तो भी रांची में यहां मुफ्त करा सकते हैं कोरोना की जांच

Coronavirus In Jharkhand : रांची : रांची जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना जांच को लेकर लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. रांची जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. आपमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हों, तो भी आप आज पांच जगहों पर बनाये गये टेस्टिंग सेंटर में सैंपल दे सकते हैं.

Coronavirus In Jharkhand : रांची : रांची जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना जांच को लेकर लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. रांची जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. आपमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हों, तो भी आप आज पांच जगहों पर बनाये गये टेस्टिंग सेंटर में सैंपल दे सकते हैं.

राजधानी रांची में आज बुधवार को पांच जगहों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाये गये हैं. यहां आकर आप कोरोना की जांच के लिए सैंपल दे सकते हैं. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा.

रांची में पांच सेंटरों पर कोरोना जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं. इस दौरान अपना नाम, पता, थाने का नाम, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज कराना जरूरी है. कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आएं, तो मास्क जरूर पहनें. इतना ही नहीं, टेस्टिंग सेंटर पर सोशल डिस्टैंसिंग एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन जरूर करें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को टाला जा सके.

Also Read: Good News : मैट्रिक व इंटर के टॉपर आज होंगे पुरस्कृत, विधानसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री सौंपेंगे ऑल्टो कार की चाबी

यहां कराएं कोरोना जांच

1. जिला स्कूल, शहीद चौक, रांची

2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर

3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा

4. जगन्नाथपुर क्लब, गोल चक्कर, धुर्वा

5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, महादेव टोली, चुटिया

Also Read: Monsoon Session Jharkhand Vidhan Sabha : सदन में हंगामे से नाराज स्पीकर ने कहा – सदन गुंडागर्दी की जगह नहीं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें