12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update: गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 822 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12188 पहुंच गया है. पांच संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 115 हो गयी है. राज्य में कुल 4513 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 7560 एक्टिव मामले हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus In Jharkhand Update:  गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत
Coronavirus in jharkhand update: गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत 1

गोमिया के विधायक लंबोदर महतो को कोरोना हो गया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. लंबोदर महतो ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आये हैं, वे सभी अपनी कोरोना जांच करवायें.

झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत

झारखंड में रविवार (2 अगस्त, 2020) को कोरोना संक्रमण के 371 मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 12,559 हो गये. तीन लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 118 पहुंच गया. आज 169 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये.

झारखंड में 2 अगस्त को मिले 335 कोरोना पॉजिटिव, 3 लोगों की मौत

झारखंड में रविवार (2 अगस्त, 2020) को कोरोना के 335 मरीज मिले हैं. 3 लोगों की मौत की भी खबर है. रांची में सबसे ज्यादा 123 संक्रमित मामले सामने आये हैं. कोडरमा में 56, सिमडेगा में 31, गिरिडीह में 20, सरायकेला में 19, लातेहार में 16, पूर्वी सिंहभूम में 12, हजारीबाग में 11, बोकारो में 9, रामगढ़ में 8, धनबाद में 7, साहिबगंज एवं पूर्वी सिंहभूम में 6, पाकुड़ में 4, पलामू में 3, गढ़वा एवं लोहरदगा में 2-2 केस मिले. पूर्वी सिंहभूम में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद में 1 व्यक्ति की मौत की सूचना है.

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया गया रद्द

कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए 03 अगस्त को होने वाली भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की दोपहर 1 बजे होनी वाली प्रेस वार्ता को रद्द कर दिया गया है. अब वह डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

पाकुड़ में कोरोना से पहली मौत

पाकुड़ जिला में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की रविवार को मौत हो गयी. जिले के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की यह पहली मौत है. डीसी कुलदीप चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. जिले में रविवार को तीन नये कोरोना मरीज की भी पहचान हुई. ये तीनों मंडलकारा के कैदी हैं. इन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है. पाकुड़ जिला में अब तक 263 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये, जिसमें 156 ठीक हो चुके हैं. 107 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

CMO में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव, फिर होगी हेमंत की कोरोना जांच

Coronavirus In Jharkhand Update:  गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत
Coronavirus in jharkhand update: गोमिया के विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना के 12,559 मामले, 118 की मौत 2

झारखंड में मुख्यमंत्री आवास के 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. शुक्रवार को 50 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित पाये गये लोगों में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव, कुक, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

रांची में 17 और रिम्स में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार (2 अगस्त, 2020) को कुल 306 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच गयी. इसमें 284 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. रांची के 17 और रिम्स के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

नगड़ी में गर्भवती महिला और उसका पति निकला कोरोना पॉजिटिव

सीएचसी रातू में रविवार को एंटीजेन कीट से 104 गर्भवती की कोरोना जांच की गयी. जांच में मेला टिकरा नगड़ी का एक दंपती कोरोना पॉजिटिव निकला.

झारखंड में मुख्यमंत्री आवास के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में मुख्यमंत्री आवास के 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. शुक्रवार को 50 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित पाये गये लोगों में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव, कुक, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

5.83 प्रतिशत की दर से जुलाई में मिलने लगे संक्रमित

संक्रमितों के मिलने की दर 1.74 से बढ़ कर 5.83 प्रतिशत हुई : शुरुआत के 95 दिनों में कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर 1.74 प्रतिशत थी. यानी प्रत्येक 100 सैंपल की जांच में लगभग दो लोग संक्रमित मिल रहे थे. पर इन 31 दिनों में संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. जांच की गति जैसे-जैसे बढ़ती जा रही, वैसे-वैसे कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ रही है. जुलाई माह में 5.83 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिलने लगे. यानी प्रत्येक 100 सैंपल की जांच में लगभग छह लोग संक्रमित मिल रहे हैं.

31 मार्च को कोरोना का पहला मामला

झारखंड में हाल के दिनों में कोरोना की जांच में तेजी आयी है. टेस्ट बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. झारखंड में 25 मार्च से कोरोना की जांच शुरू हुई. राज्य में कोरोना का पहला मामला 31 मार्च को सामने आया. शुरुआती आंकड़ों को देखें, तो 25 मार्च से लेकर 30 जून तक यानी करीब 95 दिनों में कोरोना के एक लाख 42 हजार 641 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 2490 लोग संक्रमित मिले थे. वहीं एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक यानी 31 दिनों में ही एक लाख 52 हजार 228 सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिसमें 8876 लोग संक्रमित मिले.

समय पर नहीं मिल रही जांच रिपोर्ट

मोरहाबादी के एक व्यक्ति को संक्रमित हुए पांच दिन हो गये हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. व्यक्ति का कहना है कि उनको आज तक फोन नहीं आया. वह खुद होम आइसोलेशन के नियमों का पालन कर रहे हैं. परिवारवालों से दूर हैं. कहा कि परिवार के किसी सदस्य की जांच भी नहीं हो पायी है.

तीन कैदी फरार, एक पकड़ाया

पाकुड़ : पाकुड़ जिले में कोरोना संक्रमित तीन विचाराधीन कैदी कोविड सेंटर से फरार हो गये. कोरोना संक्रमित तीन कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार कैदियों को खोजने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद एक कैदी को पकड़ लिया. दो की तलाश जारी है.

मोहल्ला व आसपास के लोगों से ज्यादा परेशानी

कोरोना संक्रमित को अस्पताल में भर्ती नहीं कराने और सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशान मोहल्लावासी हो रहे हैं. मोहल्ले के लोग संक्रमित परिवार से दूरी बना ले रहे हैं. ऐसे में संक्रमित के परिवारवालों का कहना है कि इससे तो अच्छा होता कि अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता.

रिपोर्ट देने में लापरवाही कर रहे निजी लैब

निजी लैब में कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद कहा जाता है कि पॉजिटिव होने पर सूचना मिल जायेगी. अगर रिपोर्ट के बारे में कोई फोन नहीं आयेगा, तो समझिये कि आपकी रिपोर्ट निगेटिव है. हालांकि, पॉजिटिव व निगेटिव किसी की सूचना नहीं दी जा रही है.

निजी लैब से बढ़ी परेशानी, नहीं मिल रही रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा इस बात को लेकर भ्रम में हैं कि वह सही में पॉजिटिव हैं या नहीं, क्योंकि उनको पॉजिटिव होने की सूचना भी सही से नहीं मिल पा रही है. रिपोर्ट तक नहीं दी जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी सरकार द्वारा अधिकृत निजी जांच लैब में जांच कराने से हो रही है.

लॉज सील, सभी लड़कियों की होगी कोरोना जांच

रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना राधागोविंद स्ट्रीट स्थित शुभम लॉज में शुक्रवार को आत्महत्या करनेवाली छात्रा प्रियंका कुमारी जांच में कोरोना संक्रमित मिली है. दूसरी ओर पुलिस ने लॉज में रहनेवाली सभी लड़कियों की जांच करने तथा लॉज सील करने के लिए जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी है.

पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच

लोअर बाजार थाना प्रभारी से लेकर पुलिस की टीम जांच करने लॉज पहुंची थी. फिर भी घटनास्थल पर जाने वाले पुलिसकर्मियों को कोरेंटिन में रहने का सुझाव दिया गया है. सबकी जांच होगी. छात्रा की मौत को लेकर उसके परिवार के किसी सदस्य ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. इसलिए पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही मानकर आगे की जांच कर रही है.

आत्महत्या करनेवाली लड़की निकली संक्रमित

रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना राधागोविंद स्ट्रीट स्थित शुभम लॉज में शुक्रवार को आत्महत्या करनेवाली छात्रा प्रियंका कुमारी जांच में कोरोना संक्रमित मिली है. दूसरी ओर पुलिस ने लॉज में रहनेवाली सभी लड़कियों की जांच करने तथा लॉज सील करने के लिए जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी है.

फोन का इंतजार

राजधानी में रोज नये कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित इंतजार करते रहते हैं कि भर्ती कराने के लिए पूछताछ की जायेगी, लेकिन फोन ही नहीं आता है.

छुट्टी के कारण दवा को लेकर बढ़ेगी परेशानी

रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमितों को दवा के साथ तीन दिन तक समझौता करना पड़ सकता है, क्योंकि लगातार छुट्टी है. पहले दिन बकरीद की छुट्टी के कारण कई संक्रमितों को कुछ दवाएं नहीं मिल पायीं. मरीजों द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि दवा सुबह दी जायेगी. स्टोर बंद है, जिसके कारण अभी दवा नहीं है. वहीं रिम्स कोविड अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि तीन दिन छुट्टी की जानकारी पहले से ही थी, इसलिए आदेश निकाला गया था कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता करा दी जाये, पर ऐसा नहीं हुआ.

स्वस्थ होकर घर लौटे रांची विधायक

रांची से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री सीपी सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो चुके थे. कोरोना की जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद वह इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किये गये थे. कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें एक अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं.

विधायक सीपी सिंह हुए स्वस्थ

एसिम्टोमैटिक के कुछ संक्रमितों को रिम्स, डोरंडा अर्बन अस्पताल, सर्ड व सीसीएल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि इन्हें रविवार को शिफ्ट कराया जायेगा. वहीं राहत की बात यह है कि रांची से 128 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गये. इनमें रांची के विधायक सीपी सिंह भी शामिल हैं. जिला प्रशासन के हिसाब से 128 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. वहीं, आइडीएसपी के अनुसार 78 लोग स्वस्थ बताये गये हैं.

रिम्स के डॉक्टर व नर्स कोरोना संक्रमित

झारखंड में कोरोना का जाल तेजी से फैल रहा है. आम आदमी के साथ-साथ डॉक्टर व नर्स भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. रिम्स में एक सीनियर डॉक्टर, तीन जूनियर डॉक्टर, तीन नर्स व एक कर्मचारी संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा रांची के डोरंडा, खादगढ़ा, कर्बला चौक, पंडरा, बोड़ेया, बीआइटी मेसरा, होटवार जेल व हरमू इलाका से भी कोरोना के नये संक्रमित मिले हैं.

रांची से 139 नये संक्रमित

रांची जिले से शनिवार को कोरोना के 139 नये संक्रमित मिले हैं, जिसमें रिम्स के डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी व आइसोलेशन में भर्ती संदिग्ध शामिल हैं. संक्रमितों को आइसोलेशन से बेड की उपलब्धता के हिसाब से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

4513 मरीज हो चुके ठीक

झारखंड में अब तक 4513 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि राज्य में कुल 7477 एक्टिव मामले हैं. इन कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

738 नये संक्रमित, 4 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 738 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12104 पहुंच गयी है. चार संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 114 हो गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें