22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत भरी खबर ! झारखंड के इन 6 जिलों में नये संक्रमितों से ज्यादा है स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या

वहीं पूर्वी सिंहभूम में 604 संक्रमित मिले व 934 स्वस्थ हुए, हजारीबाग में 400 नये संक्रमित मिले व 452 स्वस्थ हुए, कोडरमा में 266 संक्रमित मिले व 289 की रिपोर्ट निगेटिव आयी, साहेबगंज में 42 संक्रमित मिले व 109 ठीक हुए तथा सिमडेगा में 112 नये संक्रमित मिले और 141 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि अगर स्वस्थ होनेवालों की संख्या इसी रफ्तार से बढ़ेगी, तो एक्टिव केस की संख्या में कमी आयेगी.

Corona update in Jharkhand, Coronavirus Update In Jharkhand रांची : कोरोना को लेकर राज्य के आधा दर्जन जिलों से अच्छी खबर है. इन जिलों में नये संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या देखने को मिल रही है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, साहेबगंज व सिमडेगा शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (मंगलवार सुबह तक) की मानें तो धनबाद में 88 नये संक्रमित मिले व 177 लोग कोरोना से ठीक हुए.

वहीं पूर्वी सिंहभूम में 604 संक्रमित मिले व 934 स्वस्थ हुए, हजारीबाग में 400 नये संक्रमित मिले व 452 स्वस्थ हुए, कोडरमा में 266 संक्रमित मिले व 289 की रिपोर्ट निगेटिव आयी, साहेबगंज में 42 संक्रमित मिले व 109 ठीक हुए तथा सिमडेगा में 112 नये संक्रमित मिले और 141 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि अगर स्वस्थ होनेवालों की संख्या इसी रफ्तार से बढ़ेगी, तो एक्टिव केस की संख्या में कमी आयेगी.

रिम्स के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा ने बताया कि अगर लोग समय पर अस्पताल पहुंचेंगे, तो उनको ठीक करने में कम समय लगेगा. एसिम्टोमैटिक व माइल्ड संक्रमित वाले एक सप्ताह के अंदर स्वस्थ हो जायेंगे. इसके अलावा सरकार के लॉकडाउन व खुद की पाबंदी के कारण भी स्थिति में सुधार होगा.

  • जिला संक्रमित स्वस्थ हुए

  • धनबाद 88 177

  • पूर्वी सिंहभूम 604 934

  • हजारीबाग 400 452

  • कोडरमा 266 289

  • साहेबंगज 42 109

  • सिमडेगा 112 141

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें