21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द, कोविड टास्क फोर्स की बैठक में DC ने दिया ये निर्देश

Jharkhand News: उपायुक्त छवि रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में कितने शिक्षकों ने कोविड-19 टीका के दोनों डोज़ लिए हैं, इसकी रिपोर्ट दें.

Jharkhand News: रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा की गयी, जबकि औसत से कम प्रदर्शन करने वाले बीडीओ को उपायुक्त ने कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द प्रदर्शन सुधारें, नहीं तो वेतन रोका जाएगा और विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी. इस दौरान सिविल सर्जन को 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का निर्देश दिया.

दें वीकली प्रोग्रेस रिपोर्ट

रांची के उपायुक्त छवि रंजन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा की गई. उन्होंने 15 प्लस, 18 प्लस और प्रिकॉशनरी डोज़ दिए जाने के कार्य की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने उपविकास आयुक्त को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के पिछले एक महीने की वीकली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ को कितना लक्ष्य दिया गया था और उन्होंने कितना प्राप्त किया, रिपोर्ट के माध्यम से बताएं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में दो सहेलियों का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में विवाह कर पहुंचीं थाने, फिर क्या हुआ
बूथ वाइज डाटा कलेक्ट करने का निर्देश

उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक के दौरान बूथ वाइज डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी ईआरओ को प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्वे का बूथ वाइज डाटा कलेक्ट कर लें. उपायुक्त ने इससे संबंधित रिपोर्ट बुधवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि पता चल सके कि कितने लोग शिफ्ट या माइग्रेट हुए और कितनों ने दूसरी जगह वैक्सीन ली है.

अधिकारियों का रुकेगा वेतन

रांची जिले में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के बीडीओ की उपायुक्त ने प्रशंसा की, जबकि औसत से कम प्रदर्शन करने वाले बीडीओ को उपायुक्त ने कड़ी चेतावनी दी. बेड़ो, लापुंग, मांडर, तमाड़, कांके, रातू और सोनाहातू के बीडीओ और एमओआईसी को उपायुक्त ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द प्रदर्शन में सुधार करें नहीं तो वेतन रोक दिया जाएगा और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में बढ़ी कनकनी के बीच फिर बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट,कब से साफ होगा मौसम
9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी रद्द

जिला कोविड अस्पताल (सदर अस्पताल), बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल, रेसलदार सीएचसी में प्रतिनियुक्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षकों का डेपुटेशन रद्द करें. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए सदर अस्पताल के चौथे और पांचवें तल्ले में सामान्य मरीजों के इलाज की व्यवस्था शुरू किए जाने का भी निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड के केदला जंगल में शेर ! आधा दर्जन मवेशियों की मौत से दहशत, डर से जंगल नहीं जा रहे ग्रामीण
कितने शिक्षकों ने ली डबल डोज

उपायुक्त छवि रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में कितने शिक्षकों ने कोविड-19 टीका के दोनों डोज़ लिए हैं, इसकी रिपोर्ट दें. साथ ही उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में शिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ के दोनों डोज़ लेकर स्कूल आने से संबंधित पत्र सभी स्कूलों को जारी करने का भी निर्देश दिया.

कोरोना की रोकथाम का निर्देश

उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में रांची के उपविकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एमओआईसी एवं पीएमयू सदस्य उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें