Crime Against Women : रांची : झारखंड में महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू की गयी है. झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव (Jharkhand Director General of Police MV Rao) के निर्देश पर राज्य के सभी 24 जिलों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर (women helpline numbers) जारी किये गये हैं, ताकि जरूरत के वक्त महिलाएं या लड़कियां इस पर सूचना दे सकें और पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके.
राजधानी रांची में छेड़छाड़ और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 8987790699 एवं 9905936490 पर रांची की महिलाएं या लड़कियां ह्वाट्सएप या कॉल कर सूचना दे सकती हैं. महिला हेल्पलाइन नंबर की इंचार्ज महिला इंस्पेक्टर ममता हैं.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के भी महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. महिलाएं या किशोरियां अत्याचार एवं छेड़खानी समेत अन्य अपराध की सूचना ह्वाट्सएप नंबर 9508243546 पर दे सकती हैं. पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से इस बाबत अपील की है.
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, चाईबासा का आम जनता से अपील।@MVRaoIPS @JharkhandPolice @DIGKOLHAN @DC_Chaibasa pic.twitter.com/ahclSYKoxJ
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) October 21, 2020
रामगढ़ जिले के लिए भी ह्वाट्सएप नंबर 8252910623 जारी किया गया है, ताकि महिलाओं/बालिकाओं के उत्पीड़न एवं महिला अत्याचार से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.
महिलाओं/बालिकाओं के उत्पीड़न एवं महिला अत्याचार से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए whatsapp no 8252910623 पर सम्पर्क करें।#StopSexuallHarassment #StopeEveTeasing @JharkhandPolice @MVRaoIPS @DigHazaribagh @DC_Ramgarh @RamgarhSdm @RamgarhSdpo @PrdRamgarh pic.twitter.com/37CgCSCj9o
— Ramgarh Police (@RamgarhPolice) October 21, 2020
सरायकेला-खरसावां जिले में महिलाओं पर हो रहे जुल्म पर रोक के लिए हेल्पलाइन नंबर 8210907273 एवं ह्वाट्सएप नंबर 9102482823 जारी किया गया है. इस पर कोई भी महिला अपराध से जुड़ी सूचना दे सकता है.
पुलिस अधीक्षक, देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) द्वारा महिला उत्पीड़न की रोक-थाम हेतु देवघर जिला में हेल्प लाईन नं0-8210907273 तथा WhatsApp No.- 9102482823 जारी किया गया है। @MVRaoIPS @DigDumka @JharkhandPolice @DCDeoghar pic.twitter.com/iBKFgiYYpy
— Deoghar Police (@DeogharPolice) October 21, 2020
गढ़वा पुलिस ने महिला अपराध के खिलाफ ह्वाट्सएप नंबर जारी किया है. ये नंबर महिलाओं पर हो रहे अपराध पर रोक लगाने में मदद करेगा.
आवश्यक सूचना। @JharkhandPolice @MVRaoIPS @DIGPalamau @dc_garhwa pic.twitter.com/6zqn5iT8gT
— Garhwa Police (@GarhwaPolice) October 21, 2020
झारखंड के सभी 24 जिलों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन (ह्वाट्सएप नंबर) नंबर जारी किये गये हैं. आम लोगों से भी महिला अपराध या अत्याचार की सूचना देने की अपील की गयी है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके.
Posted By : Guru Swarup Mishra