19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad ADJ Murder Case : हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- जांच में लापरवाही बरती तो CBI को हैंडओवर किया जाएगा केस

jharkhand high court on Dhanbad judge murder case : मामले में हाईकोर्ट के चीफ डॉ रविरंजन ने FIR में देर होने के कारण भी नराजगी जतायी है. साथ ही साथ डीजीपी को इस मामले में त्वरित कार्रावाई का भी निर्देश दिया है और कहा है कि हम इस मामले में मॉनिटरिंग करेंगे.

Dhanbad court judge murder case धनबाद : धनबाद जज मर्डर केस मामला सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में पहुंचा गया है, क्यों कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है. जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से बात कर ली गयी है, जिस पर हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए धनबाद के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों से भी जवाब तलब किया है, साथ ही साथ मामले में झारखंड सरकार को भी नोटिस सौंपा गया है.

मामले में हाईकोर्ट के चीफ डॉ रविरंजन ने FIR में देर होने के कारण भी नराजगी जतायी है. साथ ही साथ डीजीपी को इस मामले में त्वरित कार्रावाई का भी निर्देश दिया है और कहा है कि हम इस मामले में मॉनिटरिंग करेंगे.

हाईकोर्ट ने आगे कहा कि अगर हमें लगता है जांच में किसी तरह की लापरवाही बरती जा रही है तो केस को सीबीआई जांच के लिए भी दिया जा सकता है.

Also Read: धनबाद ADJ हत्याकांड : ऑटो ड्राइवर समेत 3 आरोपी अरेस्ट, ऑटो जब्त, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

बता दें कि धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे लेकिन जैसे ही वो रणधीर वर्मा चौक के पास पहुंचे उसी वक्त ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर पड़े.

वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुबह 7 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिवार वालों ने खोज शुरू की. इसके बाद पता चला कि सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी है.

हालांकि इस मामले में पुलिस ने गिरीडीह से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राज्य सरकार ने भी जांच एसआईटी गठित कर दी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें