15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2022: रांची में धनतेरस और दीपावली को लेकर सजा बाजार, घर लायें Smart और Google TV

Dhanteras 2022: धनतेरस पर विभिन्न ब्रांड की कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नवीनतम मॉडल को ऑफर के साथ पेश किया है. इस वर्ष दीपावली बाजार में एलजी, सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक समेत अन्य कंपनियों ने विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक टीवी के मॉडल पेश किये हैं.

Dhanteras 2022: राजधानी में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है. सोना-चांदी, टू व्हीलर व फोर व्हीलर के बाद सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की रहती है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम में खासकर टेलीविजन (टीवी) की मांग ज्यादा रहती है. लोगों के घर में पूरे वर्ष इसका इस्तेमाल होता है. धनतेरस पर विभिन्न ब्रांड की कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नवीनतम मॉडल को ऑफर के साथ पेश किया है. इस वर्ष दीपावली बाजार में एलजी, सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक समेत अन्य कंपनियों ने विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक टीवी के मॉडल पेश किये हैं.

LG : फाेर-के फुल Smart TV की मांग

इस वर्ष यूएचडी टीवी सीरीज में फाेर-के फुल स्मार्ट टीवी को लोग पसंद कर रहे हैं. यह टीवी सीरीज 43 व 55 इंच में 55900 रुपये के ऑफर प्राइस में उपलब्ध है. वहीं, क्यूएनइडी सीरीज टीवी फुल एरा मिनी एलइडी 55 व 65 इंच के मॉडल में 1.25 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा ओएलइडी के 55 व 65 इंच मॉडल एक लाख रुपये से अधिक की कीमत पर उपलब्ध हैं. वहीं, मध्यम वर्गीय परिवार के लोग नैनो सेल टेक्नोलॉजी टीवी सीरीज की खरीदारी कर सकते हैं. यह टीवी सीरीज क्यूएनइडी को टक्कर दे रही है. इसके विभिन्न मॉडल आकर्षक कीमत पर शोरूम में उपलब्ध हैं.

Also Read: Dhanteras 2022: त्योहारों पर घर ले आएं सपनों की कार, रांची के बाजारों में मिल रही 50 हजार रुपये तक की छूट
ये है ऑफर

  • टीवी की खरीदारी पर 12.5% से 20% तक का कैशबैक ऑफर.

  • फाइनांस कराने पर 999 और 1999 रुपये की फिक्स इएमआइ 11, 24 व 36 माह में चुकाने की सुविधा.

  • ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट पर टीवी

  • टीवी को किस्त में खरीदने पर इएमआइ में एक माह की छूट मिलेगी.

  • ओएलइडी टीवी पर तीन वर्ष की वारंटी.

  • चुनिंदा मॉडल की खरीदारी पर 64990 रुपये तक का साउंड बार या 2990 रुपये का इयर-बड मिलेगा.

Panasonic : ब्लूटूथ व प्ले स्टोर उपलब्ध

टीवी के मॉडल एनरॉयड, क्रोम कास्ट, ब्लूटूथ और प्ले स्टोर जैसे स्मार्ट फीचर के साथ उपलब्ध कराये गये हैं. सामान्य वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखकर 32 इंच की टीवी की कीमत 12990 रुपये से शुरू है. इसके अलावा फोर-के टीवी 43 इंच से 65 इंच तक के मॉडल में है. इसकी कीमत 37 हजार से 75 हजार रुपये तक है. वहीं, फुल एचडी स्मार्ट व एंडरॉयड टीवी मॉडल के रूप में पेश किये गये हैं. ग्राहकों के लिए बेस्ट कीमत 15900 रुपये से 33 हजार रुपये तक है.

ये है ऑफर

  • ग्राहकों को फाइनांस स्कीम की सुविधा.

  • एक्सचेंज ऑफर में बदल सकते हैं पुराने टीवी

  • पाइन लैब फाइनांस पर 20% तक का कैशबैक

Sony: टीवी में गूगल असिस्टेंट 10 हजार से अधिक ऐप के साथ मौजूद

सोनी ने ग्राहकों के लिए नेक्स्ट जेनरेशन टीवी के मॉडल गूगल टीवी को लांच किया है. एनरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस टीवी में वाइस कमांड यानी गूगल असिस्टेंट, 10 हजार से अधिक एेप, सात लाख से ज्यादा फिल्म व टीवी शो के साथ मौजूद है. गूगल टीवी का न्यूनतम बजट मॉडल 32 इंच के टीवी के रूप में 26 हजार में उपलब्ध है. वहीं, 43, 50, 55, 65, 75 और 85 इंच मॉडल भी फोर-के गूगल टीवी में उपलब्ध है. इनकी कीमत 39900 रुपये से 4.14 लाख रुपये तक है.

कलर टेक्नोलॉजी है सोनी की खासियत

एनरॉयड सिस्टम में एक्स14के एचडीआर प्रोसेसर, फोर-केएक्स रियालिटी प्रोसेसर, ट्राइल्यूमिनिस प्रो कलर टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है. यह तकनीक एचडी क्वालिटी को फोर-के रिजॉल्यूशन में बदल कर दिखाने में कारगर है. एनरॉयड टीवी में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा रही. टीवी का डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्टेड है, जो कि बेहतर साउंड क्वालिटी देगी.

ये है ऑफर

  • सभी मॉडल पर तीन वर्ष की वारंटी मिलेगी

  • पहले इएमआइ में निश्चित कैशबैक

  • क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 25 हजार तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा

Samsung:  स्लीप मोड में दीवार पर फोटो फ्रेम का काम करेगा टीवी

सैमसंग के टीवी मॉडल मध्यम वर्गीय परिवार का ध्यान खींच रहे हैं. टीवी सीरीज के मॉडल स्मार्ट टीवी, फुल एचडी, फुल स्मार्ट टीवी, यूएचडी फोर-के, क्यूएलइडी, यूएचडी, नियो क्यूएलइडी जैसे मॉडल में उपलब्ध है. सैमसंग टीवी के मॉडल और वैरिएंट 32 इंच से 75 इंच तक के मॉडल में उपलब्ध है. विभिन्न वैरिएंट की खासियत उसके वर्जन पर निर्भर है. सामान्य स्मार्ट टीवी, फुल स्मार्ट टीवी मॉडल की कीमत 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक है.

फ्रेम टीवी क्यूएलइडी है आकर्षक मॉडल

सैमसंग के विभिन्न टीवी वैरिएंट में सबसे आकर्षक मॉडल फ्रेम टीवी क्यूएलइडी है. इसकी खासियत यह है कि यह टीवी स्लीप मोड में दीवार पर फोटो फ्रेम का काम करेगा. बाजार में यह 55 व 65 इंच में उपलब्ध है. टीवी में बिजल फ्री फ्रेस को जोड़ने की सुविधा मिलेगी, जो लकड़ी की बीट की तरह दिखायी देगा. अलग-अलग रंग के बिजल फ्री फ्रेम 6990 रुपये में उपलब्ध है.

ये है ऑफर

  • चुनिंदा टीवी मॉडल की खरीदारी के साथ ~7990 का स्लिम फीट कैमरा

  • निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक

  • यूएचडी, क्यूएलइडी, फुल एचडी में तीन वर्ष तक की पूरी वारंटी

  • नियो क्यूएलइडी पर पांच वर्ष की वारंटी, 10 वर्ष की बर्निंग वारंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें