15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी बनाए गए डॉ विनय भरत, बोले-झारखंड में बनाएंगे मजबूत संगठन

जदयू नेता व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ विनय भरत को छात्र जदयू का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो द्वारा इन्हें छात्र जदयू का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

रांची: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो द्वारा जदयू नेता और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ विनय भरत को छात्र जदयू का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. रांची के प्रदेश जदयू कार्यालय में डॉ भरत को मनोनयन पत्र प्रदान कर प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो ने उन्हें पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप छात्र संगठन के विस्तार का निर्देश दिया. इस मौके पर श्री भरत ने कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो की आशा के अनुरूप पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे.

विनय भरत को छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी

जदयू नेता व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ विनय भरत को छात्र जदयू का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो द्वारा इन्हें छात्र जदयू का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. आज इन्हें मनोनयन पत्र सौंपा गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने उन्हें पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप छात्र संगठन के विस्तार का निर्देश दिया.

Also Read: स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी पलामू की हसीन वादियां, झारखंड के रंगकर्मी सैकत चटर्जी भी दिखेंगे

उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास

छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर डॉ विनय भरत ने कहा कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के आशा के अनुरूप छात्र जदयू का सशक्त संगठन प्रदेश में बनेगा. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जिस उम्मीद से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसके अनुरूप कार्य करने की कोशिश करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे. छात्र जदयू के प्रभारी बनाए जाने पार जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, सागर कुमार, संजय सिंह, बिगा मिंज एवं अन्य ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Also Read: झारखंड: मिथिलेश कुमार सिंह को ईडी का समन, 10 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें