16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव पांच सितंबर को, 373 बूथों पर होगी वोटिंग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की ये अपील

डुमरी उपचुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि उपचुनाव में खुलकर मतदान करें. हर काम छोड़कर पहले मतदान करने अवश्य जाएं. हर मतदाता अपनी भूमिका निभाएं. तभी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.

रांची: पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा का उपचुनाव है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 373 बूथों पर कड़ी सुरक्षा में वोटिंग होगी. 2 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता वोटिंग करेंगे. उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर और हर काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएं. उन्होंने बताया कि डुमरी उपचुनाव में मतदान को लेकर अवकाश घोषित किया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता हैं. इन सभी मतदाताओं से उन्होंने अपील की कि वे बिना किसी भेदभाव, प्रलोभन व दबाव में आए, अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान केंद्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट पेपर की विशेष व्यवस्था करवायी गयी है. इसके अलावा पैर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने करवायी है. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग होगी.

सबसे पहले मतदान करने जाएं

डुमरी उपचुनाव को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि उपचुनाव में खुलकर मतदान करें. हर काम छोड़कर पहले मतदान करने अवश्य जाएं. हर मतदाता अपनी भूमिका निभाएं. तभी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 1.70 लाख रुपये जब्त, वाहन जांच के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिली कामयाबी

वोटिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की ये अपील

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निजी नियोक्ताओं से भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि मतदान ही हमारे लोकतंत्र का आधार है. इसलिए अपने शत-प्रतिशत कर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. उपचुनाव को लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता हैं. इन सभी मतदाताओं से उन्होंने अपील की कि वे बिना किसी भेदभाव, प्रलोभन व दबाव में आए, अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Also Read: डुमरी उपचुनाव पर बोले बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, बूथों पर आधी आबादी व दिव्यांगों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

नेत्रहीन व दिव्यांगों के लिए बूथ पर विशेष व्यवस्था

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट पेपर की विशेष व्यवस्था करवायी गयी है. इसके अलावा पैर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने करवायी है. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग होगी. उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसे लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव का रण: 1967 में एस मंजरी के बाद एक भी महिला नहीं बनी विधायक, क्या इस बार जनता दोहराएगी इतिहास?

पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि संवदेनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति करायी गयी है. 80 साल से अधिक उम्र और शारीरिक रूप से निःशक्त मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था कराई गई है. सभी 373 मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करवायी गयी हैं. कुछ मतदान केंद्रों को को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

विधानसभा चुनाव में 69.75 फीसदी हुई थी वोटिंग

आपको बता दें कि पिछली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में 69.75% मतदान प्रतिशत रहा था, किंतु उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए मतदान करने जरूर जाएं, ताकि इस बार पहले की अपेक्षा बेहतर मतदान प्रतिशत देखने को मिले.

Also Read: Indian Railways News: झारखंड में टला बड़ा हादसा, साहिबगंज में बिना इंजन चलने लगी मालगाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें