25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: रांची का फैशन बाजार हुआ गुलजार, हर उम्र के लिए लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन है उपलब्ध, जानें कीमत

हर वर्ग के लोग पूजा फैशन की शॉपिंग कर सकें, इसके लिए कपड़ों की वेराइटी अलग-अलग रेंज में सजायी गयी है. बजट के अनुरूप लोगों के फैशन का मोल-भाव हो रहा है. बड़े-बड़े मॉल से लेकर कपड़ों की आम दुकान में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है.

Durga Puja 2023: दुर्गापूजा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. राजधानी में जगह-जगह पूजा मंडप अब आकार लेने लगे हैं. मंदिरों में भी कलश स्थापना से पूर्व रंग-रोगन और साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही रांची का फैशन बाजार गुलजार नजर आ रहा है. लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन्स के साथ फैशन आउटफिट हर वर्ग को लुभा रहे हैं. महिला वर्ग से लेकर पुरुषों और बच्चों की पसंद का पूरा ख्याल रखा गया है. इस वर्ष दुर्गापूजा फैशन में विंटर कलेक्शन को भी शामिल किया गया है, जिससे लोग एक साथ दोतरफा खरीदारी पूरी कर रहे हैं. हर वर्ग के लोग पूजा फैशन की शॉपिंग कर सकें, इसके लिए कपड़ों की वेराइटी अलग-अलग रेंज में सजायी गयी है. बजट के अनुरूप लोगों के फैशन का मोल-भाव हो रहा है. बड़े-बड़े मॉल से लेकर कपड़ों की आम दुकान में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है.

बच्चों के लिए रेडीमेड गारमेंट का विकल्प

खरीदारी के दौरान बच्चों के फैशन का भी ख्याल रखा जा रहा है. रांची में बच्चों का फैशन बाजार रेडीमेड गारमेंट से पूरा किया जा रहा है. ऐसे में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के फैशन वियर विकल्प में हैं. जीरो साइज कपड़े से लेकर ऊंचाई और उम्र के अनुरूप खरीदारी की जा रही है. लड़कों के लिए ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता, कुर्ता विद पायजामा, जींस, शर्ट, टीशर्ट और थ्री पीस के रेंज ट्रेंड अनुरूप नजर आ रहे हैं. वहीं, लड़कियों में जींस, वेस्टर्न टॉप, फ्रॉक, केप्री, वन पीस, गाउन, टॉप-स्कर्ट और सूट के कलेक्शन खास हैं. इसके साथ ही फैंसी कपड़ों में कॉमिक्स व कार्टून कैरेक्टर प्रिंट वाले कपड़ों का खास स्टॉक सजाया गया है.

युवतियों के लिए सूट और प्लाजो

युवतियों के बीच पूजा में ट्रेडिशनल वियर का चलन बढ़ा है. ऐसे में प्लाजो टॉप विथ चुनरी, डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती, पाकिस्तानी सूट और फ्लोरल सूट के कलेक्शन बाजार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही ब्रांडेड कुर्ती व सेमी स्टिच्ड सूट के नये कलेक्शन कपड़े के शोरूम व मॉल में नजर आ रहे हैं. युवतियां ट्रेंडी वेस्टर्न आउटफिट को भी अपने पूजा कलेक्शन में शामिल कर रही हैं. इसके लिए स्पेशल फैंसी वेस्टर्न गाउन, वनपीस, क्रॉप टॉप, जंप सूट, जेगिंस विद सर्ट जैसे कलेक्शन भी डिमांड में हैं. इसके अलावा कॉटन टॉप, जींस, लखनवी चिकन वर्क सूट और प्लाजो सेट भी डिमांड में हैं.

मेंस का ओवरसाइज्ड फैशन ट्रेंड पर

टीन एज पार कर चुके युवाओं के लिए खासकर लड़कों के बीच इस वर्ष ओवरसाइज्ड शर्ट व टी-शर्ट ट्रेंड कर रहा है. दुर्गा पूजा को देखते हुए ओवरसाइज्ड ट्रेंड का प्रिंटेड व चेक कलेक्शन आकर्षक है. इसके अलावा ट्रेडिशनल फैशन वियर व रेडीमेड गार्मेंट में कॉटन कुर्ता पायजामा से लेकर फैंसी कुर्ता पायजामा, कुर्ता शर्ट, जींस, शर्ट, प्रिंटेट टी-शर्ट समेत अन्य डिजाइन ट्रेंड पर हैं. कॉटन कुर्ता-पायजामा के फैशनेबल कलेक्शन में एक समान रंग के अलावा एम्ब्रॉयडरी वर्क, खान सूट, फैंसी कुर्ता-पायजामा विद एम्ब्रॉयडरी वर्क, चिकन वर्क, प्रिंटेड कुर्ता के कलेक्शन की खरीदारी की जा रही है. मेंस कलेक्शन में शर्ट और टीशर्ट के बड़े रेंज के अलावा ठंड को देखते फुल शर्ट और स्वेट टीशर्ट भी पसंद की जा रही है.

Also Read: Durga Puja 2023 Ranchi Pandal: रांची के ओसीसी क्लब में बनेगा काल्पनिक मंदिर, होगा आकर्षण का केंद्र

महिलाओं के लिए बाजार में आया साड़ी का खास कलेक्शन

पूजा फैशन में महिलाओं की पहली पसंद तांत, कॉटन और सिल्क की साड़ियां हैं. बाजार में इसके आकर्षक रेंज उपलब्ध हो चुके हैं. खास तौर पर तांत और कॉटन की साड़ियां महिलाएं खरीदने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही साड़ी में कांजीवरम, असम सिल्क, धर्मावरम, कतान सिल्क, बालू चुरी, फैंसी सिल्क, तसर, चिकनकारी, साउथ कॉटन, बंगाल की ढाकायी तांत और प्योर सिल्क, जामदानी जैसी साड़ियां इस वर्ष पूजा फैशन में नजर आ रही हैं. वहीं, महिलाएं जिनका बजट सामान्य है, उनके लिए सेमी सिल्क साड़ियां भी अलग-अलग रेंज में मौजूद हैं. साड़ी के फैशन बाजार में कीमत भी तय की गयी है. बजट शॉपिंग के लिए महिलाएं 2000 से 8000 तक के रेंज में साड़ी की शॉपिंग कर रही है. वहीं, लाइट वेट व तांत की साड़ी 400 रुपये से 2000 रुपये तक के रेंज में पश्चिम बंगाल, सूरत और असम से मंगवायी गयी है.

दुर्गापूजा में बांग्ला साड़ी का फैशन ट्रेंड पर

दुर्गापूजा में बांग्ला साड़ी का फैशन ट्रेंड पर है. इसमें तांत बनारसी, काथा स्टिच, कृष्णानगर बालुचुरी, बाहा, तसर सिल्क और प्योर सिल्क की मांग देखी जा रही है. युवतियों से लेकर उम्र दराज महिलाओं के लिए इनके लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध हो गये हैं. मेन रोड स्थित शास्त्री मार्केट, लालपुर मार्केट, चर्च कांप्लेक्स और हिनू के बाजार में इन साड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन की खरीदारी महिलाएं कर रही हैं. बजट फ्रेंडली शॉपिंग के लिए लोग 600 रुपये से 10 हजार रुपये तक की साड़ियां कलेक्शन में शामिल कर रहे हैं.

साड़ियों की कीमत

  • कॉटन – 500 से शुरू

  • सिंथेटिक साड़ी – 400 से शुरू

  • प्रिंटेट इंब्रोडरी – 400 से शुरू

  • प्योर सिफॉन – 2000 से शुरू

  • सेमी सिफॉन – 800 से शुरू

  • बालू चेरी – 3000 से शुरू

  • कॉटन – 5000 से शुरू

  • बंगाल तांत 1500 से शुरू

  • बनारसी साड़ी सेमी सिल्क – 1500 से शुरू

  • लिनेन साड़ी – 1500 से शुरू

  • साउथ कांजीवरम – 6000 से शुरू

मेंस कलेक्शन

  • कुर्ता पायजामा – 1500 से शुरू

  • जींस – 1500 से शुरू

  • शर्ट – 1000 से शुरू

  • टीशर्ट – 800 से शुरू

  • स्वेट शर्ट – 1000 से शुरू

युवतियों के लिए

  • जींस – 1500 से शुरू

  • टॉप – 700 से शुरू

  • गाउन – 2000 से शुरू

  • वन पीस – 1500 से शुरू

  • कुरती – 500 से शुरू

छोटे लड़कों के लिए

  • जींस शर्ट सेट – 1000 से शुरू

  • टीशर्ट – 200 से शुरू

  • शर्ट – 500 से शुरू

  • हुडी सेट – 600 से शुरू

बेबी गर्ल्स कलेक्शन

  • फ्रॉक – 500 से शुरू

  • जींस टॉप सेट – 900 से शुरू

  • प्लाजो टॉप सेट – 800 से शुरू

  • डिजाइनर टॉप – 500 से शुरू

  • फैंसी फ्रॉक – 1000 से शुरू

  • जींस – 700 से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें