Durga Soren Birth Anniversary: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन आज स्व. दुर्गा सोरेन की जयंती के अवसर पर रांची के नामकुम के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंचे. वहां उन्होंने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मंत्री जगरनाथ महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीता सोरेन एवं अन्य ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन में यहां के वीर सपूत निर्मल महतो, बिनोद बिहारी महतो सहित हजारों आदिवासी-मूलवासियों ने अहम भूमिका निभाई.
विकास के लिए सकारात्मक माहौल बना रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के वीर सपूतों के लंबे संघर्ष के बाद अलग झारखंड राज्य हमें मिला. राज्य गठन के 20 वर्ष पूरे होने के बाद भी जो विकास और उन्नति का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था वह टूटता और बिखरता नजर आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में समस्त झारखंडवासियों ने पूरी ताकत और शिद्दत के साथ अपनी सरकार बनायी है. हमारी सरकार सभी के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण काल से निकलते हुए हमारी सरकार ने राज्य में सकारात्मक माहौल बनाने का काम किया है.
बड़े भाई ने राज्य के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें हर कोई याद कर रहा है. बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने अपना जीवन राज्य एवं संगठन को समर्पित किया था. उनके बताए रास्ते पर चलते हुए हम सभी को राज्य और संगठन को मजबूत और आगे बढ़ाना है. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि आप सभी राज्य सरकार की भावी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में सरकार को सहयोग करें.
जल, जंगल, जमीन को बचाना है
पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने कहा कि आज हम अपने वीर शहीदों को याद कर रहे हैं. यहां की प्राकृतिक संपदा तथा जल, जंगल, जमीन को बचाने का काम किया है. ने वाली पीढ़ी भी झारखंड के जल, जंगल, जमीन बचाने का प्रयास करे, इसी में सभी की भलाई है.
परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद को किया नमन
स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर कांटाटोली चौक रांची स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर राज्य समन्वय समिति के सदस्य सह झामुमो के पूर्व केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, केन्द्रीय सदस्य समनुर मंसूरी, सुशीला एक्का, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे.