कांग्रेस के निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी (Naman Vixal Kongadi) ईडी ऑफिस पहुंचे गये हैं. कोलकत्ता में हुये कैश कांड मामले में विधायक से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ऑफिस के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ईडी ने जो दस्तावेज मांगा था, उन दस्तावेजों को लेकर आया हूं. और इस केस से संबंधित जो भी सवाल ईडी मुझसे पूछेगी, जो जानकारी में होगा उन्हें में सच्चाई से बताऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी ऑफिस से बाहर निकलेंगे, तब मीडिया से बात करेंगे.
बता दें कि कैश कांड में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन जारी किया था. 6, 7 और 8 फरवरी को इन तीनों विधायकों से ईडी के पदाधिकारी पूछताछ करने का समन भेजा था. अब तक दो विधायकों यानी कि इरफान अंसारी, राजेश कच्छप से पूछताछ हो गई है. आज 8 फरवरी को ईडी ने नमन नमन विक्सल कोंगाड़ी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था और बैंक डिटेल्स सहित अन्य दस्तावेजों को लेकर आने को कहा था.
विधायक कैश कांड में हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश रचने के सिलसिले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से ईडी पूछताछ कर चुकी है. कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को 49 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. कोलकाता कोर्ट ने तीनों विधायकों को जमानत पर रिहा करने के बाद कोलकाता निगम क्षेत्र में ही रहने की शर्त लगा दी थी. इसकी वजह से तीनों विधायक जमानत मिलने के बाद भी कई दिनों तक कोलकाता में ही रहे. इसके बाद अदालत ने उन्हें झारखंड जाने की अनुमति दी थी.